/sootr/media/post_banners/0112a25cfc9808ca42ebe196f423c64a86c3a93f63667a435eab14a14f08bd0e.jpeg)
रायपुर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान सिंधिया ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा। उन्होंने मनमोहन सरकार की आलोचना की। इस पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने सिंधिया को पुराने दिन याद दिलाए।
सुप्रिया ने सिंधिया को जवाब दिया : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने मोदी सरकार की खूब आलोचना की। उन्होंने इस दौरान सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी का थोड़ा भी नमक खाया हो तो जिंदगी भर याद रखना। यह बात मुझे मेरी मां ने सिखाई थी। यही भारतीय संस्कृति है। कभी भी किसी के साथ कुछ भी खाया होगा, उसको हमेशा याद रखना चाहिए। ये मेरी संस्कृति है। दस साल आप जिनके साथ मंत्री रहे। उन पर बोलते समय सोचना चाहिए। गांधी परिवार के साथ उनके लंबे समय से संबंध थे। उन्हें याद रखना चाहिए। टीका-टिप्पणी करते समय ध्यान देना चाहिए।
सिंधिया ने राहुल पर तंज कसा : छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मीडिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा। सिंधिया ने कहा कि मेरा देश भारत एक है। यहां भाई-भाई के साथ की संस्कृति है। हो सकता हैं कि राहुल गांधी की इस बात का संदर्भ 2014 से पहले यानी मोदी सरकार के पहले वाले भारत से होगा। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दो भारत वाला बयान दिया था। सिंधिया ने कहा कि आज विकास और प्रगति के नए आयाम मोदी सरकार में गढ़े जा रहे हैं, देश का विकास ही सरकार का लक्ष्य है।