नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े: NCP नेता का फिर दावा- फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी ली

author-image
एडिट
New Update
नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े: NCP नेता का फिर दावा- फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी ली

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री (Maharashtra Minister) नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) में तकरार बढ़ती जा रही है। NCP नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े का सर्टिफिकेट शेयर कर उनके मुस्लिम होने का दावा किया था, जिसे उन्होंने सही बताया। 26 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवाब ने कहा कि वानखेड़े एक मुस्लिम (Muslim) हैं और उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की।

केंद्र में सर्टिफिकेट चैक नहीं होते

मलिक ने कहा कि पहले काफी शिकायतें (Complain) आती रहीं हैं कि लोग फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) के जरिए नौकरी हासिल कर लेते हैं। इसलिए एक स्क्रूटनी कमेटी बनाई गई। जब कैटेगरी में कोई नौकरी लेता है तो उसके सर्टिफिकेट को चैक करना (Validity) जरूरी है। ये सर्टिफिकेट मुंबई कमिश्नर के ऑफिस से जारी किया गया। केंद्र सरकार में कोई इस तरह का प्रावधान नहीं है कि वैलिडिटी कराई जाए. सिर्फ कलेक्टर से जानकारी हासिल की जाती है और सर्टिफिकेट जारी कर नौकरी दे दी जाती है। 

कानून के तहत कार्रवाई होगी

नवाब ने ये भी कहा कि दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं। सभी लोग इस स्क्रूटनी कमेटी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। जब ये सिद्ध (Prove) हो जाता है कि ये सर्टिफिकेट बोगस है तो आदेश निकाला जाएगा। इसमें कहा जाएगा कि इस सर्टिफिकेट के आधार पर जो भी फायदा लिया गया उसे विड्रॉ किया जाए। कानून में ये 2 से 7 साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने (समीर वानखेड़े) जिस दलित का हक छीना था, वो उसे मिलेगा। 

असली सर्टिफिकेट दिखाएं 

NCP नेता के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि नवाब मलिक ने जाली सर्टिफिकेट रखा है। अगर ये जाली है तो असली कौनसा है, उनके परिवार के लोग या वे खुद असली सर्टिफिकेट लाएं। उनके पिताजी अपना जाति सर्टिफिकेट लोगों के सामने रख रहे हैं। मैं वानखेड़े साहब को कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े का जाति सर्टिफिकेट लोगों के सामने रखें।

NCB के कुछ अफसर झूठे मामलों में लोगों को फंसा रहे

नवाब ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें NCB के अधिकारी की तरफ से एक लेटर मिला। ये लेटर मुझे अफसर ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर भेजा है। लेटर की कॉपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजी, कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेजी गई है। चिट्ठी में 26 मामलों का जिक्र है, उसे एनसीबी अपनी जांच में भी शामिल करे। 

NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े नवाब मलिक के आरोप drugs case NCP के मंत्री ने मोर्चा खोला Sameer Wankhede ड्रग्स केस में रोज खुलासे fake Caste certificate took job Nawab malik NCP leader claims The Sootr NCP Leader