IAS बोले- मुस्लिमों की हत्या पर भी फिल्म बनें, वो कीड़े नहीं; BJP ने किया पलटवार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
IAS बोले- मुस्लिमों की हत्या पर भी फिल्म बनें, वो कीड़े नहीं; BJP ने किया पलटवार

भोपाल. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स पर सियासत जारी है। इस बीच IAS नियाज खान ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम लिए बिना फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है। नियाज खान ने ट्वीट किया है कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा था, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म कुछ निर्माता बना सके। अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को भारतीयों के सामने लाया जा सके। हत्या किसी मुसलमान, हिंदू या सिख की नहीं होती है, बल्कि इंसान की होती है। इसलिए ऐसी घटनाओं को हिंदू-मुस्लिम की नजर से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इंसानियत दिखाना चाहिए।




— Niyaz Khan (@saifasa) March 18, 2022




— Niyaz Khan (@saifasa) March 18, 2022



BJP विधायक ने दिया IAS को जवाब: नियाज खान के ट्वीट पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- वैसे तो देश में कही दंगे नहीं हो रहे, न हो पाएंगे, लेकिन पूर्व में हुए भिवंडी, भागलपुर, मुजफ्फरनगर, बंगाल, केरल में हिंदू-मुस्लिम दंगों में भी हिंदुओं की मौत का आंकड़ा मुस्लिमों की मौत से ज्यादा निकलेगा। एक बात और नियाज खान जी, मुस्लिमों के लिए कीड़ा-मकोड़े जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि भारत में सच्चे देशभक्त एपीजे अब्दुल कलाम साहब, अशफाकुल्लाह खां, जैसे भी हुए हैं। रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार से भी आग्रह करता हूं कि इनके कथन पर स्पष्टीकरण लिया जाए और पूछा जाए कि देश में ऐसा कौन सा प्रांत है जहां मुसलमानों को मारा जा रहा है।




— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 19, 2022




— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 19, 2022




— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 19, 2022




— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 19, 2022



IAS अधिककारी के साथ लेखक भी हैं नियाज खान: नियाज खान IAS अधिकारी होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। नियाज  मुसलमानों की हिंसक छवि को मिटाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर नॉवेल और आश्रम वेबसीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाया था। हाल ही में उन्होंने यजीदियों पर नई किताब लिखी है- बी रेडी टू डाई। इसमें उन्होंने बताया है कि नॉर्थ इराक के यजीदी हिंदुओं का ही रूप हैं। वे भी हिंदुओं की तरह सूर्य और अग्नि के उपासक हैं। इस्लामिक चरमपंथियों ने उनका जमकर कत्लेआम किया। नियाज खान सरकार और प्रशासनिक सिस्टम की लगातार आलोचना करते आए हैं। 


Niaz Khan नियाज खान Rameshwar Sharma रामेश्वर शर्मा The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स फिल्म Film Kashmir कश्मीर riots दंगे पलायन Vivek Agnihotri विवेक अग्निहोत्री मुसमान Musman Exodus