New Update
/sootr/media/post_banners/2b32e040fbe9f83b154ecd2d29a14773e3c5b8ddb0b01c5f06d2948a4dc4758d.jpg)
Bhopal। मध्यप्रदेश की सियासत में बहुत जल्द बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। जीत का नक्शा तैयार करने के बाद मंजिल तक पहुंचने के लिए बीजेपी का संगठन बड़ी से बड़ी सर्जरी करने से पीछे नहीं हटेगा। हर दो महीने में होने वाली संगठन की बैठक के बाद तेजी से असर दिखाई देना भी शुरू होगा। मैसेज सबके लिए साफ है जो जीत की दिशा में जो आड़े आएगा वो बदल दिया जाएगा। फिलहाल बारी मंत्रियों की है। इसके बाद बड़े चेहरे संगठन के निशाने पर आ जाएं तो कोई ताज्जुब नहीं होगा।