शीतकालीन सत्र:विपक्ष के रवैये के खिलाफ BJP सांसदों का धरना,गांधी प्रतिमा के पास लगाए नारे

author-image
एडिट
New Update
शीतकालीन सत्र:विपक्ष के रवैये के खिलाफ BJP सांसदों का धरना,गांधी प्रतिमा के पास लगाए नारे

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष में रार बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, 12 सांसदों के निलंबर का विरोध कर रहे विपक्ष के विरोध में शुक्रवार को भाजपा सांसद भी उतर आए हैं। गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए भाजपा सांसदों ने विपक्ष के विरोध में नारेबाजी की। बीजेपी सांसदों ने विपक्षी दलों के व्यवहार के खिलाफ धरना दिया।

प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा सांसदों के हाथ में कई तख्तियां भी दिखाई दीं, जिसमें मानसून सत्र के दौरान सदन में हुई मारपीट की फोटो दिखाई दे रहे हैं। सत्तापक्ष के सांसद विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। सत्तापक्ष के सांसदों का आरोप है कि विपक्ष के सांसद सदन की कार्रवाई में गतिरोध उतपन्न कर रहे हैं। 

मानसून सत्र के दौरान हुआ था हंगामा 

मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामें और मारपीट के कारण शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही 12 सांसदों पर कार्रवाई की गई थी। इसमें कांग्रेस के छह, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीएम के एक-एक शामिल हैं। विपक्षी पार्टियां इस निलंबन का विरोध भी कर रही हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Opposition BJP protest near Mahatma Gandhi statue