विपक्ष की लामबंदी: 19 पार्टियों की बैठक में सोनिया गांधी की अपील, BJP के खिलाफ एकजुट हो

author-image
एडिट
New Update
विपक्ष की लामबंदी: 19 पार्टियों की बैठक में सोनिया गांधी की अपील, BJP के खिलाफ एकजुट हो

नई दिल्ली. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने शुक्रवार को 18 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग में सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों से बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए। इस बैठक में टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम, एनसी, आरजेडी, एआईयूडीएफ, कांग्रेस (Congress) समेत 19 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

BSP और AAP की बैठक से दूरी

इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) को न्योता नहीं दिया गया। इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने बैठक से दूरी बनाई। वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) भी वर्चुअल बैठक में नहीं पहुंची। इस बारे में सपा ने बताया कि रामगोपाल यादव के घर पर किसी का निधन हो जाने की वजह से सपा बैठक में नहीं पहुंच सकी। 

अपनी विववशताओं से ऊपर उठें

सोनिया गांधी (sonia gandhi) ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि यह एक चुनौती है, लेकिन हम साथ मिलकर इससे पार पा सकते हैं और अवश्य पाएंगे। क्योंकि मिलकर काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम सभी की अपनी मजबूरियां हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब राष्ट्र हित यह मांग करता है कि हम इन विवशताओं से ऊपर उठें। 

CONGRESS BJP द सूत्र The Sootr Modi Govt The sootr news up election The Sutra News the sootrnews sonai gandhi oppisition meeting sp and bsp 2024 election