Opposition की रणनीति: सोनिया के आवास पर विपक्षियों की मीटिंग, फारूक ने बताया मकसद

author-image
एडिट
New Update
Opposition की रणनीति: सोनिया के आवास पर विपक्षियों की मीटिंग, फारूक ने बताया मकसद

दिल्‍ली. 12 सांसदों (MP) को संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शेष अवधि से निलंबन (Suspension) के मुद्दे पर अब तक केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता सामने आई है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इस मामले में रणनीति बनाने के लिए 14 दिसंबर को एनसीपी, डीएमके और शिवसेना के नेताओं से चर्चा की। सूत्रों ने मुताबिक एनसीपी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar), शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut), डीएमके के टीआर बालू, वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता फारुक अब्‍दुल्‍ला (Farooq Abdullah) बैठक (Meeting) अटेंड कर रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बैठक में उपस्थित हैं। सूत्र बताते हैं कि नेताओं ने मामले में शरद पवार से राज्‍यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu) से मामले में आगे का रास्‍ता तलाशने के लिए बात करने को कहा है। वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने मीटिंग को लेकर कहा कि ये मीटिंग देश के लिए थी। देश को किस तरह से आगे ले जाना है। विपक्ष को और विपक्षी नेताओं को किस तरह से आगे कदम बढ़ाने हैं, इसे लेकर ये मीटिंग की गई थी।

सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध

तृणमूल कांग्रेस, जिसका इस समय कांग्रेस के साथ कुछ टकराव चल रहा है, को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सांसदों का निलंबन, संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध का अहम कारण रहा है और इसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई है। इससे पहले, आज ही मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार इस मसले पर विपक्ष की आवाज नहीं सुन रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि यह व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की नहीं, संसदीय गरिमा की लड़ाई है। ये सिर्फ निलंबन वापसी की लड़ाई नहीं है, बल्कि संसदीय लोकतंत्र की बहाली की लड़ाई है। 'डीएमके सांसद त्रिची शिवा ने कहा कि सरकार मुद्दों पर डिबेट नहीं होने दे रही। तीन-चार मुद्दे हैं जिनका नाम भी नहीं लेने दे रही। पीएम खुद सदन में नहीं आते। सरकार विपक्ष का दबाकर और डराकर रखना चाहती है।  

न डरेंगे और न पीछे हटेंगे

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, 'हर सांसद को सदन में आने का हक़ है। सरकार बहुत सख़्त रवैया अपना रही है। बहुत ही अलोकतांत्रिक रवैया है। निलंबित सांसद इस ठंड में भी गांधी प्रतिमा पर बैठते हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं है। निलंबन सरकार के हाथ में है तो वापसी भी सरकार के हाथ में है। आज हम गांधी प्रतिमा से चल कर यहां तक आए हैं। हम लड़ते रहेंगे, न डरेंगे और न पीछे हटेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sharad Pawar Congress President Sonia Gandhi Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu Sitaram Yechury Farooq Abdullah Sanjay Raut central government winter session Shiv Sena meeting parliament DMK Suspension NCP Rahul Gandhi