ओवैसी का Z+ सुरक्षा लेने से इनकार, गोली चलाने वाले ने लिखा- देशभक्त सचिन हिंदू

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ओवैसी का Z+ सुरक्षा लेने से इनकार, गोली चलाने वाले ने लिखा- देशभक्त सचिन हिंदू

दिल्ली. एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि देश का एक वर्ग रैडिकलाइजेशन (चरमपंथ) की तरफ बढ़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र की तरफ से प्रस्तावित की गई जेड सिक्योरिटी लेने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें गोली लगती है तो कबूल होगा, लेकिन सुरक्षा के बीच घुटन में जीना नहीं। 



इस बीच सामने आया है कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर सात फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में विस्तृत जवाब देंगे। इससे पहले ओवैसी ने खुद कहा था कि वे सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन शाह को चिट्ठी लिखकर एक बुलेटप्रूफ गाड़ी की मांग जरूर करेंगे।



सरकार पर आरोप लगाया : ओवैसी ने लोकसभा में कहा, "मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटना से आपको नुकसान होगा। मैं लोकसभा अध्यक्ष के जरिए सरकार को बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये रैडिकलाइजेशन किया है। उन पर आतंक-रोधी यूएपीए (UAPA) क्यों नहीं लगाते हैं। अगर किसी क्रिकेट मैच पर कोई पाकिस्तान की तारीफ करता है तो उस पर यूएपीए लगता है। लेकिन सांसद पर गोली चलाने वाले पर यूएपीए नहीं लगता। 



भारत की दौलत मोहब्बत है : एआईएमआईएम अध्यक्ष ने आगे कहा, "भारत की दौलत मोहब्बत है। हम वो भारत हैं जो मोहब्बत पर आबाद है। क्या आप दौलत के भारत की मिसाल देंगे या मोहब्बत के भारत की मिसाल देंगे। अगर मोहब्बत के भारत की मिसाल देंगे तो जुबान देता हूं कि मैं आपके साथ हूं।" 



सुरक्षा नहीं चाहिए : ओवैसी ने कहा, "हरिद्वार में रायपुर में मेरे बारे में क्या कहा गया है, उस पर आईबी कि रिपोर्ट है, उसे क्यों छिपा रहे हैं। एक दिन मुझे मरना भी है। मैं कहना चाहूंगा कि जिस दिन मेरी मौत होगी उस दिन मुझे भारत की धरती में दफनाया जाए। मुझे गोली लगती है तो कबूल है। लेकिन मुझे सुरक्षा के बीच घुटन की जिंदगी नहीं जीनी है। मुझे लगता है कि अगर भारत के गरीबों को सुरक्षा मिलेगी, तो यह मेरी भी सुरक्षा है।" 



सरकार से अपील की : इस नफरत को खत्म करिए। मैं जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहता, मुझे ए कैटेगरी का शहरी बनाएं, ताकि हमारी जिंदगी बेहतर है। जब देश के प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में दिक्कत हुई तो मैंने आवाज उठाई, सेक्युलर पार्टी के नेताओं ने कहा कि तुमने आवाज क्यों उठाई। मैंने कहा ये देश के प्रधानमंत्री की जान का मसला है। लेकिन आज सांसद पर गोली चलती है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह नफरत को रोके।



ये है पूरा मामला : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनके काफिले पर हापुड़ टोल हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला हुआ था। हमला करने वाले दो आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



लॉ का स्टूडेंट रहा है आरोपी सचिन, शुभम करता है खेती : असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार शाम को हमला किया गया था। ओवैसी ने बताया कि हमलावरों ने 3-4 गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा है। इनकी पहचान सचिन और शुभम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सचिन गौतमबुद्ध नगर और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है। सचिन के पास से 9 एमएम का अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।



जानकारी के मुताबिक, आरोपी सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना का रहने वाला है। सचिन के पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं। सचिन लॉ का स्टूडेंट रहा है। सचिन ने बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण की हुई थी, जिसकी स्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके अलावा सांसद महेश शर्मा के साथ भी फोटो की बात कही जा रही है। वहीं दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम 10वीं तक पढ़ा है और खेती करता है। पूछताछ में शुभम और सचिन ने बताया है कि सोशल मीडिया पर ओवैसी भाइयों के भाषण सुनते थे, उनसे बेहद नफरत करते थे। पुलिस का कहना है कि पिस्टल इन्होंने हाल ही में किसी से खरीदी थी। एक दो लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश असदउद्दीन ओवैसी AIMIM MP Uttar Pradesh हमला Home Minister narendra modi सांसद Lok Sabha Asaduddin Owaisi नरेंद्र मोदी attack लोकसभा गृहमंत्री