PM मोदी का विपक्ष पर तंज: बोले- कुछ युवा सेल्फ गोल के लिए देश का अपमान कर रहे हैं

author-image
एडिट
New Update
PM मोदी का विपक्ष पर तंज: बोले- कुछ युवा सेल्फ गोल के लिए देश का अपमान कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं। गोल के बाद गोल दाग रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सेल्फ गोल के लिए देश का अपमान कर रहे हैं।

राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश का अपमान

पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह लोग देश की संसद को निरंतर अपमानित कर रहे हैं। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं। ये लोग देश का समय और देश की भावना दोनों को आहत कर रहे हैं। 

ओलंपिक में देश का प्रदर्शन शानदार

पीएम ने कहा कि कुछ ही सप्ताह में हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है। ओलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है। पीएम मोदी ने यह बात उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कही।  

Country Opposition insulting selfgoal up election The Sootr PM Modi taunt Rahul Gandhi