मनीष गोधा, JAIPUR. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार रात राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के बाद सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभा में दो स्पष्ट संदेश दे दिए। पहले उन्होंने यह साफ कर दिया कि बीजेपी की सरकार बनी तो कांग्रेस की मौजूदा सरकार की जनहित की जो भी योजनाएं हैं उन्हें बंद नहीं किया जाएगा बल्कि, उन्हें और बेहतर बना कर लागू रखा जाएगा और दूसरा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा इस पर चल रहे असमंजस को समाप्त करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि इस चुनाव में पार्टी का चेहरा सिर्फ कमल का निशान यानी पार्टी का चुनाव चिन्ह है और हर उम्मीदवार भी कमल का चिन्ह ही है।
कांग्रेस की योजनाएं जारी रखेंगे मोदी
राजस्थान के लिए प्रत्याशियों के चयन के बाद प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा थी और इस जनसभा में मोदी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की योजनाओं को जारी रखने का ऐलान कर कांग्रेस के इस प्रचार को गलत साबित करने की कोशिश की, जिसके जरिए कांग्रेस कह रही थी कि यदि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो ₹500 में सिलेंडर, 100 यूनिट तक फ्री बिजली, अन्नपूर्णा राशन किट जैसी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदा सरकार की योजनाएं जारी रखने की घोषणा से यह भी साबित होता है कि बीजेपी के पास यह फीडबैक है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इन योजनाओं का असर जनता में है और इसी के चलते पीएम मोदी को इन्हें जारी रखने की घोषणा करनी पड़ी है।
अशोक गहलोत अपनी हार स्वीकार करली
हालांकि, पीएम मोदी ने यह ऐलान भी राजनीतिक ढंग से किया और कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। गहलोत को पता है कि इनकी विदाई का काउंटसाउन शुरू हो गया है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा ना हो लेकिन गहलोत को भरोसा है कि वो जा रहे हैं इसलिए वो कह रहे हैं कि सरकार बदलने के बाद हमारी योजनाएं रोकी ना जाएं। मोदी ने कहा कि गहलोत ने बड़ी ईमानदारी से अपनी विदाई स्वीकार की है और हम तो उनसे भी बड़े ईमानदार हैं इसलिए हम यह भरोसा दिलाते हैं कि जनहित की जो भी योजनाएं उन्होंने लागू की हैं उन्हें हम और बेहतर ढंग से लागू करेंगे। लेकिन इसके साथ ही मोदी ने यह भी कहा की योजनाएं तो हम लागू कर देंगे लेकिन जिन लोगों ने यहां करप्शन किया है उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
पेपर लीक माफिया को पाताल से भी ढूंढेंगे
मोदी ने युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए पेपर लीक का मामला भी उठाया और कहा कि हम खान माफिया और दूसरे माफियाओं के बारे में सुनते थे लेकिन राजस्थान में पेपर लीक माफिया ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हम पेपर लीक माफिया को पाताल से भी ढूंढ कर लेंगे और सजा दिलाएंगे।
चुनाव में सिर्फ एक चेहरा कमल का फूल
प्रत्याशी चयन की बैठक के दूसरे ही दिन हुई इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में पार्टी के चेहरे को लेकर चल रहे असमंजस को पूरी तरह से खत्म कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस चुनाव में पार्टी का चेहरा सिर्फ कमल का फूल है और उम्मीदवार भी कमल का फूल ही है, इसलिए कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में हुई जनसभा में भी यह संकेत दे दिए थे कि पार्टी उनकी सरकार के कामकाज और कमल के फूल पर ही चुनाव लड़ेगी लेकिन आज उन्होंने स्वयं इसकी स्पष्ट घोषणा कर दी। पार्टी के सभी बड़े नेताओं दिन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आदि सभी मंच पर मौजूद थे लेकिन मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में सिर्फ जनता को नमन किया और यह स्पष्ट कर दिया की पार्टी सिर्फ अपने चुनाव चिन्ह के आधार पर राजस्थान में चुनाव लड़ने जा रही है।
कानून व्यवस्था को बनाया बड़ा मुद्दा
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को एक बड़ा मुद्दा बनाकर के पेश किया और कहा कि आज देश में अपराधों में राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य है और यह जानकर मन को बहुत दुख होता है। उन्होंने राजस्थान में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की सरेआम सर काटकर हत्या, राजस्थान में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं आदि का जिक्र किया और कहा की राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की छवि पूरी दुनिया के सामने खराब कर दी है।
कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में पिछले 4 साल के दौरान कांग्रेस में रही गुटबाजी पर भी जमकर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस ने जनता को भ्रम में रखकर सरकार तो बना ली लेकिन इसे चला नहीं पाई। पूरे 5 साल तक इसके नेता एक दूसरे से हिसाब चुकता करने में जुटे रहे और गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने बेटे को सेट करने के लिए दूसरे के बेटे को उखाड़ने में लग रहे लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपराधियों ने राजस्थान को अपना घर मान लिया।
लंबे समय बाद रंग में नजर आए मोदी
सांवलिया जी की सभा में प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय बाद पुराने रंग में नजर आए। अपनी सरकार की योजनाओं को नीरस ढंग से गिनाने के बजाय उन्होंने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए और कांग्रेस की खींचतान से लेकर महिला आरक्षण पर बयान बाजी और स्वच्छता अभियान से दूरी बनाए रखने सहित अन्य मुद्दों पर चुटीले अंदाज में अपनी बात रखी। इसके साथ ही जनता से कनेक्ट बनाए रखने के लिए लोगों को परिवारजन कहकर संबोधित किया। खुद को माता और बहनों का बेटा बताया और हर वादे के लिए मोदी की गारंटी का भरोसा दिया।
अब मारवाड़ पर नजर
राजस्थान के मेवाड़ अंचल को साधने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर आएंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में सभा कर प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के मारवाड़ अंचल के जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर और पाली जालौर सिरोही जिलों के विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का संसदीय क्षेत्र और गृह जिला भी है। ऐसे में यहां की सभा सीधे तौर पर शेखावत के प्रतिष्ठा से जुड़ी है।
यह सौगाते दीं
- गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम में, प्रधानमंत्री मेहसाणा - भटिंडा - गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस पाइपलाइन का निर्माण लगभग 4500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री आबू रोड में एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडरों की बॉटलिंग और वितरण करेगा तथा इससे सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक यात्राओं की संख्या में प्रति वर्ष 0.75 मिलियन किमी की कमी आएगी, जबकि प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। वह आईओसीएल के अजमेर बॉटलिंग प्लांट में अतिरिक्त भंडारण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे, जिसका निर्माण 1480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह परियोजना कोटा और झालावाड़ जिलों से खदानों के बीच उत्पादों के परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, सवाई माधोपुर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) को दो लेन से चार लेन तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी जाएगी। इस परियोजना से सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या से राहत मिलेगी।
- प्रधानमंत्री की राष्ट्र को समर्पित की जा रहीं रेलवे परियोजनाओं में चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन और कोटा-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं 650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की गई हैं और इससे क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। वे राजस्थान में ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।
- प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। नाथद्वारा संत वल्लभाचार्य द्वारा प्रचारित पुष्टिमार्ग के लाखों अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नाथद्वारा में एक आधुनिक 'पर्यटक व्याख्या और सांस्कृतिक केंद्र' विकसित किया गया है, जहाँ पर्यटक श्रीनाथजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अनुभव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री कोटा के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का स्थायी परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।