PM बोले- कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए लाए थे, देशहित में वापस ले लिए

author-image
एडिट
New Update
PM बोले- कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए लाए थे, देशहित में वापस ले लिए

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस बार के चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है, भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। बता दें कि पीएम मोदी ने ये बातें एक इंटरव्यू में कही है। प्रधानमंत्री मोदी का ये इंटरव्यू 70 मिनट का है जिसमें विधानसभा चुनाव 2022 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें पीएम मोदी ने कई सारे मुद्दों पर बात की है। प्रधानमंत्री के इंटरव्यू में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का भी जिक्र हैं। महंगाई पर भी मोदी ने दो टूक जवाब दिया है। जितने सवाल प्रधानमंत्री से डेढ़ दो सालों में पूछे गए हैं उन सारे सवालों के जवाब मोदी ने दिए हैं। इस दौरान कृषि कानून वापस लेने के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून (New Farm Bill) किसानों की भलाई के लिए लेकर आई थी और देशहित में वापस लेने का फैसला लिया।





लखीमपुर हिंसा पर ये बोले : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बोलते हुए पीएम ने कहा कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।





राजनीति में परिवारवाद की नई परिभाषा : परिवारवाद से जुड़े सवालों पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।





योगी की तारीफ की : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। पीएन ने कहा कि, योगी जी की योजनाएं अच्छी हैं इसलिए विपक्ष परेशान है, योगी जी ने समयसीमा में सभी काम पुरे किए. आज यूपी की लड़कियां रात को बाहर निकल सकती हैं, योगी जी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी।





पार्टी का मंत्र बताया : प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के मंत्र को चरितार्थ किया। पीएम ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भाजपा का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हम इसी मंत्र को लेकर आगे चलना चाहते हैं, देश की एकता देश को आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज भारत में सबसे ज़्यादा FDI, FII है।



Rahul Gandhi राहुल गांधी नरेंद्र मोदी narendra modi priyanka gandhi प्रियंका गांधी BJP बीजेपी Assembly Elections विधानसभा चुनाव Akhilesh Yadav अखिलेश यादव PM INTERVIEW इंटरव्यू प्रधानमंत्री