BHOPAL: बैठक के वक्त कमलनाथ के बंगले की बत्ती गुल, अंधेरे में बनाई चुनावी रणनीति

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
BHOPAL: बैठक के वक्त कमलनाथ के बंगले की बत्ती गुल, अंधेरे में बनाई चुनावी रणनीति

Bhopal. मध्यप्रदेश में सरकार चाहे कितने ही दावे करे कि बिजली संकट नहीं है, लेकिन असलियत इससे बिलकुल अलग है। निकाय चुनाव के दौरान भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का बंगला अंधेरे में डूब गया। कमलनाथ के बंगले पर चुनावी रणनीति के तहत महापौर और पार्षद प्रत्याशी बुलाए गए थे। लेकिन उनकी बैठक बगैर बिजली के हुई। कांग्रेस की तरफ से महापौर प्रत्याशी विभा पटेल अपना भाषण दे रहीं थी तभी बिजली गुल हो गई।





पसीना-पसीना हो गए कांग्रेस नेता



मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियों तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के बंगले पर चुनावों में जीत का मंत्र देने के लिए बैठक बुलाई थी। इस दौरान बत्ती गुल रही और बैठक अंधेरे के साये में ही हुई। 2 घंटे तक मोबाइल की फ्लैशलाइट के जरिए रणनीति बनाई गई। वहीं गर्मी के चलते कांग्रेस नेता पसीना-पसीना हो गए।





कमलनाथ के बंगले के नजदीक है CM हाउस



पीसीसी चीफ कमलनाथ का बंगला श्यामला हिल्स सिविल लाइंस में है। यह भोपाल का वीवीआईपी इलाका कहा जाता है। कमलनाथ के बंगले के पास ही मुख्यमंत्री का आवास भी है, लेकिन बावजूद इसके उनके बंगले पर 2 घंटे तक लाइट नहीं आई। कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं ने​ मध्यप्रदेश में बिजली संकट को लेकर कई बार शिवराज सरकार को घेरा है। कुछ दिन पूर्व ही कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भयावह होती जा रही है।


Congress strategy एमपी निकाय चुनाव Mp news in hindi mp nikay chunav मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Bhopal Latest News भोपाल लेटेस्ट न्यूज Power cut of kamalnath bungalow congress nikay chunav Power crisis in Mp कमलनाथ के बंगले की बिजली गुल कांग्रेस चुनाव रणनीति कांग्रेस निकाय चुनाव बिजली समस्या एमपी