प्रदेश में BJP जीती तो मुझे चौराहे पर सजा देना- कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया

author-image
एडिट
New Update
प्रदेश में BJP जीती तो मुझे चौराहे पर सजा देना- कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया

परवेज खान,शिवपुरी. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवपुरी के नरवर में सभा को संबोधित करते हुए बरैया ने बीजेपी की हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (2023) अगर बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीती तो मेरा मुंह काला कर देना। बरैया नगर परिषद के चुनाव प्रचार के सिलसिले में नरवर पहुंचे थे।



50 पर सिमटेगी बीजेपी: बरैया ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा , '50 सीटों से ज्यादा पर भारतीय जनता पार्टी जीत गई तो मैं भोपाल स्थित राजभवन के सामने अपना मुंह काला करूंगा। बीजेपी प्रदेश में अपनी जमानत भी बचा लें तो फूल सिंह बरैया को इस चौराहे पर जो चाहे वो सजा दे देना। कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल न गिराएं, मनोबल ऊंचा रखें और बीजेपी को उखाड़ने के लिए काम करें।



MP में एकतरफा सरकार बनाएगी कांग्रेस: बरैया ने कहा कि एससी, एसटी ओर मुसलमान का वोट अगर हमें मिल जाए तो कांग्रेस प्रदेश में एकतरफा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। पिछली बार (दिसंबर 2019) में जब कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी तो  प्रदेश में 1 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे, जबकि मनोबल कमजोर होने के कारण एससी, एसटी और मुसलमानों के काफी कम वोट पार्टी को मिले थे। अगर ये वोट, जो प्रदेश में 2 करोड़ 36 लाख है, ये सभी कांग्रेस को मिल जाएं तो बीजेपी के लिए अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा


CONGRESS कांग्रेस एमपी MP BJP बीजेपी Assembly Elections विधानसभा चुनाव Phool Singh Baraiya फूल सिंह बरैया नगर परिषद चुनाव Municipal Council Elections