SINGRAULI: देवसर में प्रणव तो बैढ़न में जनपद पंचायत में सविता अध्यक्ष निर्वाचित, दोनों ने बीजेपी समर्थितों को चटाया धूल

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: देवसर में प्रणव तो बैढ़न में जनपद पंचायत में सविता अध्यक्ष निर्वाचित, दोनों ने बीजेपी समर्थितों को चटाया धूल

SINGRAULI .जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रथम चरण के निर्वाचन के तहत जिले के बैढ़न व देवसर जनपद पंचायत में बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए कांग्रेस ने बाजी मार लिया है। अनारक्षित देवसर जनपद पंचायत में  कांग्रेस समर्थित  प्रणव पाठक अपने निकटतम प्रतिपक्षी बीजेपी के ध्रुवेन्द्रनाथ चतुर्वेदी को 1 वोट से पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं । जबकि अनुसूचित जनजाति महिला हेतु आरक्षित जनपद पंचायत बैढ़न में कांग्रेस समर्थित सविता सिंह जनपद अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई है। उन्होंने भी बीजेपी समर्थित राजमति सिंह को एक वोट से पराजित किया है। देवसर में उपाध्यक्ष पद पर केशव सिंह और बैढ़न में अनुराधा सिंह ने जीत हासिल किया है। दोनों जनपद पंचायतों में 25 - 25 वार्ड शामिल थे। दूसरे चरण के तहत कल 28 जुलाई को जनपद पंचायत चितरंगी का सम्मिलन कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा।


बैढ़न न्यूज़ चितरंगी न्यूज़ देवसर न्यूज़ MP News एमपी लेटेस्ट न्यूज़ सिंगरौली लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी Singrauli latest news in hindi एमपी न्यूज़ इन हिंदी Baidan news Chitrangi news Janpad adhyaksh upadhyaksh Devsar news उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष Mp news in hindi