प्रयागराज MP जोशी भड़कींः घर जलाने के आरोपी BSP नेता को BJP में लाने से खफा, नड्डा से बात करेंगी

author-image
एडिट
New Update
प्रयागराज MP जोशी भड़कींः घर जलाने के आरोपी BSP नेता को BJP में लाने से खफा, नड्डा से बात करेंगी

उत्तरप्रदेश (UP) में बसपा नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के विधानसभा में चुनाव से पहले बुधवार, 04 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने पर प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। नाराज सांसद का कहना है कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए जितेंद्र ने कई अहम तथ्य छिपाएं हैं और वे इस बारे में जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से चर्चा करेंगी।

जोशी का घर जलाने में सामने आया था जीतेंद्र सिंह का नाम

बता दें कि 2009 में रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाने का प्रयास किया गया था। तब वे उप्र कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थीं। इस मामले में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू और बसपा नेता इंतजार अहमद आब्दी उर्फ बॉबी समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे। ऐसे में अब जितेंद्र सिंह को बीजेपी में शामिल किए जाने पर जोशी पार्टी हाईकमान से नाराज बताई जा रही हैं।

जीतेंद्र का बीजेपी से पत्ता काटना चाहती हैं जोशी

उनका प्रयास होगा कि इस मामले में जेपी नड्डा से चर्चा के बाद जितेंद्र सिंह बबलू का बीजेपी से पत्ता कट जाए। बुधवार को जितेंद्र सिंह के अलावा BSP के दो, कांग्रेस के एक नेता ने भी बीजेपी का दामन थामा है। इनमें पंकज मोहन सोनकर (कांग्रेस), श्याम शंकर तिवारी, मनोज शर्मा (बीएसपी), प्रवेश सिंह (बीएसपी) और बीना लवानिया (समाज सेविका) शामिल हैं।

Yogi Adityanath Nadda BSP leader UP BJP SP Prayagraj MP Joshi The Sootr JITENDRA SINGH