Jabalpur:जमाई के स्वागत की तैयारी, पसंदीदा डिश से होगी आवभगत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:जमाई के स्वागत की तैयारी, पसंदीदा डिश से होगी आवभगत



Jabalpur:जैसा कि सभी को पता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ससुराल संस्कारधानी जबलपुर में है। ऐसे में उनके आगमन पर ससुराल में जमाई के आत्मीय स्वागत के लिए खुद 90 वर्षीय सास मोर्चा संभाले हुए हैं। सालों बाद ससुराल पहुंच रहे जमाई राजा के पसंदीदा व्यंजन बनाए जा रहे हैं। नड्डा 1 और 2 जून को जबलपुर में रहेंगे वहीं 2 जून को शाम के बाद उनका पूरा समय ससुराल वालों के लिए रहेगा। दरअसल जून महीने में बंगाली समाज जमाई षष्ठी का त्यौहार मनाता है जिसमें दामाद की जमकर आवभगत होती है। इसलिए ऐसे मौके पर नड्डा का ससुराल पहुंचना और भी महत्वपूर्ण है। वे इस उत्सव को ससुराल में ही मनाऐंगे। 



2018 के बाद हो रहा आगमन

जेपी नड्डा की सास और पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी का कहना है कि उनके दामाद साल 2018 में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने ससुराल आए थे। उसके बाद उनकी अत्यधिक व्यस्तता के कारण आना नहीं हो पाया। इसलिए इस बार उनके आगमन पर स्वागत में पसंदीदा व्यंजन बनाए जा रहे हैं। 



बंगाली व्यंजन हैं काफी पसंद

जयश्री बैनर्जी की छोटी बहू मिताली बैनर्जी ने बताया कि उनके जमाई को बंगाली व्यंजन बहुत पसंद हैं। खास तौर पर खसखस से बनी स्पेशल डिश नड्डा को बहुत भाती है।


jamai raja जेपी नड्डा की सास पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी बंगाली व्यंजन बहुत पसंद हैं। नड्डा का ससुराल पहुंचना जमाई षष्ठी का त्यौहार संस्कारधानी जबलपुर जगत प्रकाश नड्डा पसंदीदा व्यंजनों से सास करेंगी नड्डा का स्वागत जमाई के स्वागत को लेकर ससुराल में तैयारी Damad ji JP Nadda