SHIVPURI : प्रीतम लोधी का बागेश्वर धाम पर निशाना, बोले-मुझे जान से मारने की धमकी देने वाले बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं ?

author-image
Manoj Bhargava
एडिट
New Update
SHIVPURI : प्रीतम लोधी का बागेश्वर धाम पर निशाना, बोले-मुझे जान से मारने की धमकी देने वाले बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं ?

SHIVPURI. बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी ने पिछोर में एक विशाल रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोधी समाज के लोगों ने भारी संख्या में उनका समर्थन किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पुतला जलाया गया। प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई टिप्पणी कर दी थी तो इसके लिए उन्होंने क्षमा भी मांगी थी, लेकिन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने व्यास गद्दी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहे।



बागेश्वर धाम ने दी थी जान से मारने की धमकी



प्रीतम लोधी ने कहा कि बागेश्वर धाम ने लोगों से कहा था कि प्रीतम लोधी को मार दिया जाए। ऐसे में अगर उनके साथ कोई घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी। प्रीतम लोधी ने कहा कि उनके द्वारा टिप्पणी करने पर उन पर कई जगह एफआईआर दर्ज कर दी लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोई भी FIR आज तक दर्ज नहीं की है। ऐसे में उन पर भी कार्रवाई हो इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है।



विधानसभा का घेराव करेंगे प्रीतम लोधी



प्रीतम लोधी ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वे अब विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि यदि बीजेपी उन्हें मौका नहीं देती है तो क्या वे भाजपा में काम करेंगे। इस पर लोधी का कहना था कि बाल ठाकरे और अन्ना हजारे ने भी पार्टी बनाकर उसके लिए काम किया ऐसे में वे फिलहाल बीजेपी के लिए काम करेंगे। इतना ही नहीं बातों-बातों में उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देगी तो उनके पास भी विकल्प खुले हुए हैं और ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे।



प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के खिलाफ की थी टिप्पणी



प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद काफी बवाल मचा और ब्राह्मण समाज के लोगों ने जगह-जगह ज्ञापन देकर प्रीतम लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश संगठन में उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्रीतम लोधी ने बीजेपी को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। ऐसे में बीजेपी अगर प्रीतम लोधी को पार्टी में वापस नहीं लेती है तो बीजेपी को पिछोर में नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रीतम लोधी ने रैली से बता दिया कि उनके साथ जनसैलाब है जो तख्तापलट कर सकता है।


MP News बागेश्वर धाम ने दी थी जान से मारने की धमकी शिवपुरी की खबरें मध्यप्रदेश की खबरें बागेश्वर धाम विरुद्ध प्रीतम लोधी प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम पर साधा निशाना Pritam Lodhi took out a rally Bageshwar Dham had threatened to kill Pritam Lodhi targeted Bageshwar Dham Bageshwar Dham Vs Pritam Lodhi Shivpuri News