PM की सुरक्षा: प्रियंका की सफाई- मोदी देश के प्रधानमंत्री, चन्नीजी से जानकारी ली

author-image
एडिट
New Update
PM की सुरक्षा: प्रियंका की सफाई- मोदी देश के प्रधानमंत्री, चन्नीजी से जानकारी ली

नई दिल्ली. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Security Lapse) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी राय रखी। इस दौरान प्रियंका ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से फोन पर बात को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। हमें उनकी चिंता है, पूरे देश को उनकी चिंता है, इसलिए मैने चन्नी जी को फोन कर इस बारे में जानकारी ली थी। 



दरअसल, चन्नी ने पीएम की सुरक्षा (PM Security) को लेकर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर जानकारी दी थी। इस पर बीजेपी ने सवाल किया था कि आखिर किस हैसियत से चन्नी ने प्रियंका को फोन कर पीएम सिक्योरिटी को लेकर जानकारी दी।



पीएम का हाल जानने के लिए फोन किया: प्रियंका ने कहा- मेरे पास संवैधानिक पद (constitutional Post) नहीं है, लेकिन जब मैंने टीवी देखी, तो मुझे पीएम मोदी की चिंता हुई। मैंने यही जानने के लिए कि सब कुछ ठीक है, सीएम चन्नी को फोन किया। मुझे सिर्फ पीएम की चिंता थी। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 



सोशल मीडिया पर बीजेपी मजबूत: यूपी चुनाव में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करने को लेकर प्रियंका ने कहा, बीजेपी की सोशल मीडिया पर मशीनरी काफी ताकतवर है। वे काफी दिनों से इस पर काम कर रहे हैं। मैं अखिलेश यादव से सहमत हूं। बीजेपी को सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) में मदद मिलेगी। 



चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना के बीच होने वाले चुनावों को लेकर कई नियमों पर भी बात की थी। इसमें चुनाव आयोग (EC) ने चुनावी रैलियों पर रोक लगाते हुए वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार की बात कही। ऐसे में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे। अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी के लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब्जा जमाए हुए हैं। 



सीएम बनने का सपना नहीं देखती: प्रियंका गांधी ने बताया कि राहुल गांधी भी यूपी में प्रचार करते नजर आएंगे। हमने पार्टी स्तर पर कुछ योजनाएं बनाई हैं। वहीं, खुद के सीएम बनने के सवाल पर प्रियंका ने कहा, मैं मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देखती।


पीएम नरेंद्र मोदी PM Security Lapse पीएम सिक्योरिटी पर चन्नी charanjit singh channi पंजाब के मुख्यमंत्री पीएम की सुरक्षा में चूक बीजेपी कांग्रेस Channi on PM Security BJP CONGRESS The Sootr PM Narendra Modi Punjab CM प्रियंका गांधी चरणजीत सिंह चन्नी priyanka gandhi