पंजाब में चुनाव से पहले अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों पर छापेमारी की गई है, उनमें से एक राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का मोहाली में रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी भी शामिल है। मंगलवार(18 जनवरी) को पंजाब में मोहाली और लुधियाना में जांच चल रही है। वहीं हरियाणा के पंचकूला में रेड हुई है।
— ANI (@ANI) January 18, 2022
'चुनाव से पहले रेड डालना बीजेपी का हथियार': पंजाब में वोटिंग से कुछ सप्ताह पहले इस ऐक्शन के चलते राजनीति तेज हो सकती है। फिलहाल इस मामले में सीएम चन्नी या फिर कांग्रेस के किसी अन्य नेता का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रेड पर ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले CBI, IT और ED की रेड भाजपा का हथियार बन चुकी हैं।
पहले भी उठ चुका मामला: सीएम चरणजीत चन्नी को लेकर रेत खनन का मामला पहले भी उठ चुका है। पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने यह मामला उठाया था। उस वक्त चरणजीत चन्नी पंजाब की CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे। हालांकि चन्नी ने उस वक्त ही इन आरोपों को झूठा करार दिया था। चन्नी ने गुरुद्वारा साहिब जाकर कसम खाने तक की बात कह दी थी।