पंजाब: चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के नए CM, दलित सिख चेहरे पर MLA मीटिंग में लगी मुहर

author-image
एडिट
New Update
पंजाब: चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के नए CM, दलित सिख चेहरे पर MLA मीटिंग में लगी मुहर

पंजाब के नए सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के अगले सीएम होंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सर्वसम्मति से विधायक दल (Congress MLA meeting) का नेता चुना गया है। थोड़ी ही देर में वह गवर्नर हाउस जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे।

रंधावा ने खुशी जताई

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का ऐलान किया था। लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सुखजिंदर के नाम पर सहमत नहीं थे। चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद, इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. चन्नी मेरे भाई हैं।

सिद्धू ने चन्‍नी के नाम की जोरदार पैरवी की

इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलने की चर्चा थी। हालांकि ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चन्‍नी के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्‍नी के नाम की जोरदार पैरवी की और फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में लंबी मंत्रणा के बाद चन्‍नी के नाम को मंजूरी दी।

पंजाब कांग्रेस का दलित सिख चेहरा

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) एक अहम दलित सिख चेहरा माने जाते हैं। भारत में सबसे अधिक दलित सिख पंजाब में हैं। इनकी संख्या लगभग 32% है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, दलित सिख (Dalit Sikh) चेहरा होना उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में रहा है। पहले कहा जा रहा था कि एक डिप्टी सीएम दलित समुदाय से हो सकते हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री के रूप में बतौर दलित सिख चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की जा चुकी है।

मीटू में आ चुका है चन्नी का नाम

चरणजीत सिंह चन्नी का नाम मीटू (#MeToo) प्रकरण में भी सामने आ चुका है। इसी साल मई में 3 साल पुराने एक मामले में उनका नाम आया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला IAS अधिकारी को साल 2018 में गलत मैसेज भेजा था। हालांकि महिला अधिकारी ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी

CONGRESS सोनिया गांधी punjab politics The Sootr राजनीति नवजोत सिंह सिद्धू meeting विधायक दल की बैठक सियासत पंजाब new CM MLAs High Command कांग्रेस में उथल-पुथल हाईकमान मुख्यमंत्री का चुनाव