कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी बोले- मुझे ED ने 55 घंटे बैठाया, लेकिन मैं मोदी की ईडी से नहीं डरता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी बोले- मुझे ED ने 55 घंटे बैठाया, लेकिन मैं मोदी की ईडी से नहीं डरता

DELHI. दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की गई। राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता इस रैली में शिरकत कर रहे हैं। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और GST के मसले पर आयोजित इस हल्ला बोल रैली में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत बढ़ती जा रही है।




— Congress (@INCIndia) September 4, 2022



मैं ईडी से नहीं डरता- राहुल गांधी



राहुल गांधी ने कहा, मुझे ईडी ने 55 घंटे बिठाया। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, अगर आज हम नहीं खड़े हुए तो देश नहीं बचेगा। क्योंकि ये देश संविधान है। ये देश इस देश की जनता की आवाज है। यह देश इस देश की जनता का भविष्य है। यह देश दो उद्योगपतियों का नहीं है। 




— Congress (@INCIndia) September 4, 2022



देश को रोजगार दो उद्योगपति नहीं देते- राहुल गांधी



राहुल गांधी ने कहा, मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा, दो उद्योगपति देश को रोजगार नहीं दे पाएंगे। देश को रोजगार छोटे उद्यम देते हैं, किसान देते हैं। लेकिन मोदी सरकार ने इनकी कमर तोड़ दी है। 




— Congress (@INCIndia) September 4, 2022



उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं मोदी- राहुल गांधी



देश में बेरोजगारी, देश में महंगाई और देश का पूरा का पूरा धन दो उद्योगपतियों के हाथ में है। ये दो उद्योगपति 24 घंटे नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं। नरेंद्र मोदी भी इन दोनों उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं।  नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन दो उद्योगपतियों के बिना नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हो सकते। 


Congress Halla Bol rally in Ramlila Maidan Congress Halla Bol Rally Today News in Hindi कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को घेरा रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली Congress's India Jodo Yatra Congress attacked the central government Rahul Gandhi surrounded Narendra Modi
Advertisment