पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ का मोदी पर किया गया वॉट्सऐप मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मैसेज में व्यंग्यात्मक लहजे से पीएम मोदी की 'हग डिप्लोमैसी' पर सवाल उठाया गया है।सराफ के नंबर से कई लोगों को यह मैसेज भेजा गया है।'
ये है वॉट्सऐप मैसेज
मैसेज में विधायक ने लिखा है कि 'मोदी ने जिसे भी गले लगाया, उसकी सरकार गिर गई। राहुल गांधी संसद में जाकर मोदी के गले लगे और उनका पार्टी अध्यक्ष पद चला गया। जिसने मुझे ये संदेश भेजा है, उसने हमारे पीएम से इन लोगों को गले लगाने का अनुरोध भेजा है- शी जिनगपिंग, इमरान खान, केजरीवाल,उद्धव ठाकरे। आशा है कि पीएम सर इस अनुरोध पर विचार करेंगे.
मैसेज वायरल हुआ तो कहा- बच्चों ने कर दिया होगा
विधायक ने मैसेज वायरल होने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आजकल चुटकुले मैसेज वायरल हो जाते हैं। मेरे नाम से किसी ने भेज दिया होगा। मैं तो सोशल मीडिया देखता ही नहीं। जिस मैसेज की चर्चा हो रही है वह बच्चों ने कर दिया। मोबाइल छोटे बच्चों के पास चला गया था, उन्होंने कहीं से आए हुए मैसेज को सब जगह भेज दिया। मेरी तो आज तबीयत खराब थी, इसलिए सो गया था, मैसेज कब भेज दिया पता ही नहीं लगा।
वसुंधरा खेमे के हैं विधायक
कालीचरण सराफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे के हैं। सराफ वसुंधरा राजे सरकार के समय उद्योग और उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। कालीचरण सराफ सात बार के विधायक हैं। मालवीय नगर से लगातार जीत रहे हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube