राजस्थान कांग्रेस ने CM गहलोत की पहल पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान कांग्रेस ने CM गहलोत की पहल पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित

JAIPUR. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehtlot) ने फिर दोहराया कि उनकी इच्छा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस की कमान संभालें। सीएम गहलोत की इस बात का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्‍य प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन (Support) किया। गहलोत यहां राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के प्रतिनिधियों (डेलिगेट्स) की बैठक को संबोधित कर रहे थे।



बैठक में क्या हुआ



राजस्‍थान कांग्रेस द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी भावना यह है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनकर पार्टी की कमान संभालें, जिस पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने उनका समर्थन किया और उपस्थित सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने समर्थन में हाथ उठाए। इससे पहले राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों (डेलिगेट्स) की बैठक में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष व राजस्‍थान से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रतिनिधि चुनने का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष को देने का प्रस्ताव पारित किया गया।



गांधी परिवार के प्रति आस्था जताकर करीबी बने रहना चाहते हैं गहलोत



राहुल गांधी लगातार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से इनकार करते आए हैं। अब 22 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। अभी तक राहुल गांधी की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है कि वे नामांकन दाखिल करेंगे। इसी संशय के बीच अशोक गहलोत राहुल गांधी से बार बार अपील कर रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अध्यक्ष पद को स्वीकार करें।



दिल्ली से लेकर गुजरात तक वे लगातार मीडिया के जरिए बयान देकर गांधी परिवार के प्रति आस्था प्रकट कर रहे हैं। अशोक गहलोत के इन बयानों से साफ है कि वे गांधी परिवार के सबसे वफादार नेताओं में से एक हैं। राहुल गांधी अध्यक्ष पद स्वीकार करते हैं या नहीं। यह तो अगले सप्ताह स्पष्ट होगा लेकिन लगातार ऐसे बयानों के जरिए गहलोत अपनी नजदीकी जताने में भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं।

 


राजस्थान कांग्रेस की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अशोक गहलोत का राहुल गांधी को समर्थन Congress President Election Rajasthan Congress meeting Ashok Gehlot support to Rahul Gandhi