भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरूवार को जया प्रदा पर गंभीर आरोप लगाए है। टिकैट ने बताया कि जयाप्रदा ने स्कूल की जमीन पर 11 हजार किसानों का बटाईदार दिखाकर फर्जीवाड़ा किया है। टिकैत ने इस घोटाले के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की मांग की। इसके अलावा टिकैत ने आरोप लगाया कि कॉलोनियों को खेत दिखाकर, फसल की बिक्री हुई और इसमें जया प्रदा ने कमीशन खाया है।
जया प्रदा ने बिल्डिंग को खेत बताया
उन्होंने आरोप लगाया कि रामपुर में बॉलीवुड की अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा के स्कूल की जमीन को भी खेती की जमीन दर्शाकर उसके नाम पर फसल बेची है। इसके अलावा जहां पर सड़क, बिल्डिंग और कॉलोनियां हैं, वहां भी खेत-खलिहान दिखाए गए हैं।
11 हजार फर्जी किसानों से फसल खरीद
राकेश टिकैत ने बताया कि रामपुर में करीब 26 हजार किसानों से लगभग 14 लाख क्विंटल फसल की खरीद हुई, लेकिन इनमें से 11 हजार किसान फर्जी हैं। आठ हजार किसानों से खर्च के नाम पर 125-150 रुपये के रेट पर फसल की खरीद हुई।