Jabalpur. नगरीय निकाय चुनावों में बागियों की बगावत दोनों खेमों को परेशान कर रही है। महापौर से लेकर पार्षद तक के उम्मीदवारों का ऐलान दोनों पार्टियां कर चुकी हैं लेकिन विरोध का क्या वो तो जारी है और बागी बगावत के जुनून में उम्मीदवार बदलकर उनके नाम का बी फॉर्म जमा करने दबाव बना रहे हैं।
विवेकानंद में मसीह समाज ने की प्रेस वार्ता
विवेकानंद वार्ड में सर्वोदय नगर बस्ती के वोट पूरे चुनाव रिजल्ट पर असर डालते हैं। जिसके चलते यहां ईसाई समाज के व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट दिए जाने की मांग जोर पकड़ चुकी है। कांग्रेस ने यहां से विधायक विनय सक्सेना के खास सुशीम धर की पत्नी मोना धर को टिकट दिया है। जिसके खिलाफ ईसाई समुदाय की महिमा मार्को बाबा ने पत्रकार वार्ता कर अपने विरोध का इजहार खुल्लमखुल्ला कर दिया।
लाला लाजपत राय की प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत
लाला लाजपत राय वार्ड से कांग्रेस ने मंजू मोहन को टिकट दिया है। जिससे नाराज कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता स्क्रूटनी में पहुंच गए और मंजू का फॉर्म निरस्त किए जाने की शिकायत कर दी। शिकायत में कहा गया है कि मंजू उड़ीसा की रहने वाली हैं और उनका प्रमाण पत्र भी फर्जी है। हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत लेते हुए जांच का भरोसा मात्र दिया है। नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस को मंजू के बारे में सारी जानकारी थी लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया।