JABALPUR: खेल बिगाड़ेंगे बागी, बीजेपी और कांग्रेस बना रही बागियों की सूची

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: खेल बिगाड़ेंगे बागी, बीजेपी और कांग्रेस बना रही बागियों की सूची

Jabalpur. नगर निगम चुनाव में इस बार बागी खेल बिगाड़ेंगे। बीजेपी और कांग्रेस में बागियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।इनको मनाने की कोशिश भी चल रही है। यदि इनकी संख्या में कमी  नहीं आई तो परिणाम में फर्क आएगा।




दोनों ही पार्टी के बागी मैदान में




कांग्रेस और बीजेपी के बागी अपने लोगों से इस कदर खफा हैं कि वे किसी नेता की सलाह सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं। जबलपुर नगर निगम में 79 वार्ड हैं। इसमें से 74 वार्डों की संवीक्षा में कांग्रेस से 171 व बीजेपी से 131 दावेदार हैं। दोनों दलों के शेष प्रत्याशी बागी के रूप में दोनों दलों का गणित बिगाड़ सकते हैं। बीजेपी के 31वार्डों में 52 बागी व कांग्रेस के 46 वार्डों में 92 बागी हैं। भाजपा और कांग्रेस बागियों की लिस्ट तैयार कर रही है। इनको मनाने का प्रयास भी जारी है। 




महिलाएं भी नाराज




महिला कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है।कांग्रेस में महिला कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। यही हाल बीजेपी में भी हैं जिन महिला कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला है वे निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।


जबलपुर BJP बीजेपी कांग्रेस Jabalpur WARD MEMBER CANDIDET जबलपुर न्यूज़ CONGRESS BAGI CANDIDET Jabalpur News NAGAR NIGAM ELECTION