SIDHI:  दो वार्डो के अधर में परिणाम , कैसे हो पायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चुनाव 

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI:  दो वार्डो के अधर में परिणाम , कैसे हो पायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चुनाव 

SIDHI. जिला पंचायत के 17 वार्ड में 15 के परिणाम घोषित हो चुके हैं लेकिन अमिलिया, कुबरी वार्ड के परिणाम अधर में हैं l यहां विरोधी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में पेंच फंसा दी है l अब न तो परिणाम घोषणा हो पा रही और न ही दोबारा चुनाव का आदेश l ऐसे में 29 को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव कैसे होगा सवाल बना हुआ है l एक तरफ दो सदस्यों का चुनाव बाकी है तो दूसरी तरफ अध्यक्ष का  चुनाव कराने कलेक्टर को जवाबदारी सौंपी दी गयी है l



चुनाव तैयारी में जुटे दावेदार 



जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दो प्रमुख दावेदार कोर्ट के झमेले में पड़े हुए हैं बांकी जो बचे हैं वे तैयारी में जुटे हुए हैं l भाजपा अध्यक्ष तो आधा दर्जन सदस्यों को लेकर मुख्यमंत्री निवास तक हो आये हैं l सदस्य टूटने न पाएं इसलिए उन्हें यात्रा पर भेज दिया है l कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में पड़ी है, जिन दो वार्डो के सदस्य प्रमुख दावेदार थे उनके परिणाम अंटके हैं l कोर्ट पता नहीं क्या निर्णय लेती है ? फिर से चुनाव हुए तो विरोधियों के जीतने के आसार हैं, कम से कम अमिलिया वार्ड में तो यही स्थिति हो सकती है l जो भी हो अभी तो कांग्रेस की सदस्य संख्या कम दिख रही है, कोर्ट के निर्णय बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की बाजी किसके हाथ लगेगी l 



कलेक्टर को बनाया पीठासीन अधिकारी 



राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का 29 जुलाई को चुनाव कराने कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है l यानी चुनाव के लिए आयोग तैयार है पर जिन दो वार्डो में कोर्ट की पेंच फसी है उसका क्या होगा अभी तय नहीं हुआ है l जाहिर है कुबरी, अमिलिया वार्ड के निराकरण बगैर अध्यक्ष का चुनाव कराया ही नहीं जा सकता l अगर आयोग ने कोर्ट के बिना आदेश चुनाव करा भी लिए तो फिर कोर्ट का झमेला तय है l तब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी दो सदस्यों की तरह कोर्ट के जद में आ जायेंगे l 



निकाय चुनाव से उत्साहित कांग्रेस, भाजपा में मायूसी 



जिले में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है lकांग्रेस ने सीधी नगर पालिका में भाजपा को पटकनी तो दी ही साथ ही चुरहट नगर पंचायत के चुनाव में जबरदस्त जीत हांसिल की है l रामपुर नैकिन में केवल एक पार्षद कम जीता नहीं तो यहां भी बढ़त मिल जाती l निकाय चुनाव में मिली कामयाबी से उत्साहित कांग्रेस अब जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में कब्ज़ा जमाना चाहती है, इसीलिए शुरू से ही फूँक फूंककर कदम रख रही है l कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने जनपदों में चुनाव की निगरानी करने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, साथ ही अपने सदस्यों को एकजुट रखने के पूरे प्रयास किये जा रहें हैं l कांग्रेस नेताओं का दावा है की जनपद और जिला पंचायत चुनाव में भी भाजपा को मात खानी पड़ेगी l फिलहाल, कांग्रेस एक तरफ जनपद और जिला पंचायत की चुनाव तैयारी में जुटी है तो भाजपा के प्रमुख नेता निकाय चुनाव में मिली हार के शदमे से नहीं उबर पाए हैं l अभी तक केवल जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह भोपाल में जीते सदस्यों की नुमाइस करते दिखे हैं बांकी के सांसद, विधायक अपने अपने कामो में व्यस्त देखे जा रहे हैं या जनपद में जीत का जिम्मा सदस्यों पर छोड़ दिया है l


MP News एमपी न्यूज़ सीधी न्यूज़ Sidhi news Mp latest news in hindi एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी जिला पंचायत चुनाव The sootr story द सूत्र स्टोरी Zila panchayat news Zila panchayat president vice president जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष