BHOPAL. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव-2022 के फाइनल रिजल्ट सामने आ चुके हैं। नतीजों के अनुसार नगर निगमों में बीजेपी के 55.55 फीसदी और कांग्रेस के 31 फीसदी पार्षद जीते हैं। नगर पालिकाओं में बीजेपी के 54.31 फीसदी और कांग्रेस के 31 फीसदी पार्षद जीते। नगर परिषद में बीजेपी के 52.29 प्रतिशत, कांग्रेस से सिर्फ 28.39 प्रतिशत पार्षद जीते हैं।
नगर निगमों में बीजेपी के 55.55 प्रतिशत और कांग्रेस के 31 प्रतिशत पार्षद जीते
सभी 16 नगर निगमों में पार्षद के कुल 884 पदों में से बीजेपी के 491, कांग्रेस के 274 और 109 अन्य चुनाव जीते हैं। यदि इसे प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो चुनाव में पार्षद पद के लिए बीजेपी के 55.55 फीसदी उम्मीदवार जीते हैं। जबकि कांग्रेस के 31 प्रतिशत उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
नगर पालिका में बीजेपी के 54.31 और कांग्रेस के 31 प्रतिशत पार्षद जीते
अब नजर डालते हैं नगर पालिकाओं के नतीजों पर। प्रदेश में 76 नगर पालिकाओं के 1 हजार 795 पार्षद पदों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के 975, कांग्रेस के 571 और 249 अन्य पार्षदों ने जीत दर्ज की है। इस तरह नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी को पार्षद की 54.31 प्रतिशत सीटें हासिल हुई हैं। जबकि कांग्रेस के खाते में 31.81 फीसदी सीटें आई हैं।
नगर परिषद में बीजेपी के 52.29 प्रतिशत, कांग्रेस से सिर्फ 28.39 प्रतिशत पार्षद जीते
वहीं नगर परिषद की बात करें तो प्रदेश की 255 नगर परिषदों में पार्षद पद के कुल 3 हजार 828 पदों के चुनाव में बीजेपी के विजयी पार्षदों की संख्या 2 हजार 2 और कांग्रेस के विजयी पार्षदों की संख्या 1 हजार 87 रही है। जबकि अन्य में पार्षद विजयी 739 रहे। इस तरह नगर परिषद के पार्षदों की 52.29 प्रतिशत सीटें बीजेपी को मिली हैं और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 28.39 फीसदी सीटें आई हैं।