रीवा लोकसभा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल जनार्दन मिश्रा ने पीएम की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की है। सांसद सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में बोल रहे थे।जहां वह जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की दाढ़ी और प्रधानमंत्री आवास अमर हैं।
पीएम की दाढ़ी को बताया अमर
वीडियो कुछ दिन पहले का है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक इस देश में सबको पीएम आवास न मिल जाएगा, तब तक मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झड़ते रहेंगे। सांसद यहीं नहीं रुके बल्कि ये तक कह दिया कि एक बार अपनी दाढ़ी को फटकारते हैं तो 50 लाख घर निकलते हैं। दोबारा दाढ़ी फटकारते हैं तो 1 करोड़ घर निकलते हैं।
पहले भी सुर्खियों में रहे सांसद
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसके पहले कई बार गंदा शौचालय साफ कर चुके हैं। साथ ही घर-घर कचरा लेने जाते थे। कई बैठकों में वे अपने गमछे से टेबल साफ कर चुके हैं। सांसद के स्वच्छता चर्चा रीवा से लेकर दिल्ली तक हो चुकी है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
बयान: रीवा सांसद ने मोदी की दाढ़ी पर की ये टिप्पणी, पहले भी चर्चा में रहे जनार्दन मिश्रा
Follow Us
रीवा लोकसभा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल जनार्दन मिश्रा ने पीएम की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की है। सांसद सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में बोल रहे थे।जहां वह जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की दाढ़ी और प्रधानमंत्री आवास अमर हैं।
पीएम की दाढ़ी को बताया अमर
वीडियो कुछ दिन पहले का है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक इस देश में सबको पीएम आवास न मिल जाएगा, तब तक मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झड़ते रहेंगे। सांसद यहीं नहीं रुके बल्कि ये तक कह दिया कि एक बार अपनी दाढ़ी को फटकारते हैं तो 50 लाख घर निकलते हैं। दोबारा दाढ़ी फटकारते हैं तो 1 करोड़ घर निकलते हैं।
पहले भी सुर्खियों में रहे सांसद
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसके पहले कई बार गंदा शौचालय साफ कर चुके हैं। साथ ही घर-घर कचरा लेने जाते थे। कई बैठकों में वे अपने गमछे से टेबल साफ कर चुके हैं। सांसद के स्वच्छता चर्चा रीवा से लेकर दिल्ली तक हो चुकी है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube