जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के खिलाफ याचिका पर SC ने दी स्वीकृती, 6 अक्टूबर को दलीलें सुनेगी कोर्ट

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के खिलाफ याचिका पर SC ने दी स्वीकृती, 6 अक्टूबर को दलीलें सुनेगी कोर्ट

PATNA. बिहार सरकार के जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकृती दे दी है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेगा। इस मामले में छह अक्टूबर को सुनवाई और दलीले सुनी जाएंगी। बता दें कि सोमवार को बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए थे। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि बिहार सरकार पहले जातिगत जनगणना के आंकड़े न बताने की बात कही थी।

सीएम सचिवालय में सर्वदलीय बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद तीन अक्टूबर को सीएम सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें नौ दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इसमें सभी दलों के नेताओं को जाति आधारित गणना के आंकड़ों के बारे में बताया जाएगा। सीएम ने कहा है कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट का प्रजेंटेशन होने के बाद काम आगे बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। सभी पार्टियों के सामने सारी बातें रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह गणना नौ पार्टियों की राय से की गई है।

All-party meeting in CM Secretariat मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना के आंकड़ों पर sc का फैसला बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी CM सचिवालय में सर्वदलीय बैठक Chief Minister Nitish Kumar SC's decision on caste census data caste census data released in Bihar