सलमान खुर्शीद की किताब में आईएसआईएस (ISIS) से हिंदुत्व (Hindutva) की तुलना कर चर्चा में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के समर्थन में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)आयीं है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों (Communal Organizations) की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं।
किताब का मामला कोर्ट में
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है। उनकी नई किताब को बाजार में आने से रोकने को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और प्रकाशन तथा बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में केस दायर कर पूर्व केंद्रीय मंत्री की किताब के प्रकाशन, बिक्री, प्रसार और वितरण को रोकने के लिए निषेधाज्ञा की मांग की गई है।
बीजेपी नेता ने की कड़ी निंदा
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के भाजपा को आईएसएसएस आतंकी संगठन की तरह सांप्रदायिक बताए जाने के बयान की भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश में महबूबा मुफ्ती के इस तरह के बयान पर कोई विश्वास नहीं करेगा। महबूबा और पीडीपी के विभाजनकारी एजेंडे का देश में पर्दाफाश हो चुका है। महबूबा मुफ्ती की राष्ट्र विरोधी गतिविधियां रही हैं और इस मामले में कानून भी संज्ञान ले चुका है। ब्यूरो
रवींद्र रैना ने किया विरोध
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravindra Raina) ने महबूबा मुफ्ती के भाजपा और आरएसएस पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाली महबूबा हमें हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बारे में न समझाएं। रैना का कहना है कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के मारे जाने पर दुख प्रकट करती हैं और पाकिस्तान और तालिबान के समर्थन में बातें करती हैं। देश तो क्या पूरे विश्व को महबूबा मुफ्ती के व्यवहार के बारे में जानकारी है। कश्मीर में तिरंगा झंडा लेकर चलने और भारत माता की जय कहने पर महबूबा नाराज हो जाती हैं।