MP: दिग्विजय के खास की गांधी परिवार में एंट्री, मालवा का ये नेता बना राष्ट्रीय सचिव

author-image
एडिट
New Update
MP: दिग्विजय के खास की गांधी परिवार में एंट्री, मालवा का ये नेता बना राष्ट्रीय सचिव

इंदौर. देपालपुरा सीट से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) को कांग्रेस (Congress) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। 22 अक्टूबर को कांग्रेस ने पटेल की राष्ट्रीय सचिव (Congress General Secretary) नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Asssembly Election) के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ अटैच किया गया है।

दिग्विजय के खास सत्यनारायण पटेल

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) के बेटे सत्यनारायण को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का खास माना जाना जाता है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि दिग्विजय सिंह अपने चहेते नेताओं को गांधी परिवार के खास लोगों में शामिल करते जा रहे हैं। मालवा के यह चौथे नेता की गांधी परिवार के खास लोगों में एंट्री है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari), पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व PCC चीफ अरुण यादव (Arun Yadav) भी मालवा (Malwa) से ही आते हैं और इनकी गिनती गांधी परिवार के नजदीकी नेताओं में होती है। पिछले कुछ समय के समीकरणों को छोड़ दिया जाए तो इन चारों नेताओं को दिग्विजय सिंह का खास का माना जाता है। 

प्रियंका के साथ अटैच

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटेल की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, बाजीराव खाडे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, सचिन नायक और जुबैर खान पहले से ही उत्तर प्रदेश में बतौर सचिव अलग-अलग भूमिकाओं में प्रियंका गांधी के सहयोगी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

CONGRESS दिग्विजय Indore priyanka gandhi The Sootr Satyanarayan Patel सत्यनारायण पटेल leader by-election up election Congress General Secretary Kamleshwar Patel कमलेश्वर पटेल