नई दिल्ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया (madhavrao schindia) भी पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की सरकार में इस मंत्रालय को संभाल चुके हैं। उस समय माधवराव दिल्ली में 27 सफदरजंग रोड स्थित इस बंगले में रहते थे। यहां ज्योतिरादित्य ने अपने बचपन के दिन गुजारे थे। इस बंगले से उनकी यादें जुड़ी हुई है।
पिता के बंगले पर सिंधिया का दावा
सिंधिया को बंगला अलॉट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन सिंधिया इस समय अपने आवास पर ही रह रहे हैं। सिंधिया चाहते हैं कि सफदरजंग के मकबरे के पास वाला यह खास बंगला ही उन्हें अलॉट किया जाए। लेकिन इस बंगले में पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेश पोखरियाल निशंक (Nishank) रह रहे हैं।
निशंक बंगला छोड़ने को तैयार नहीं
जानकारी के अनुसार निशंक 27 सफदरजंग रोड वाला यह बंगला खाली नहीं करना चाहते हैं। जबकि सिंंधिया इस बंगले के सिवाय दूसरा लेना नहीं चाहते। इसलिए अब बंगले को लेकर पेंच फंसता जा रहा है। खबरों के मुताबिक सरकार की ओर से निशंक से इस बंगले को छोड़ने का आग्रह किया गया है। लेकिन इसके विकल्प में जिन आवासों की सलाह उन्हें दी गई है, निशंक को वे पसंद नहीं हैं।