भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath) पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा,''कमलनाथ जी आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। वे आज एक संकल्प भी ले लें कि केवल ट्विटर की राजनीति नहीं करेंगे! ज़मीन पर रहकर भी हम जनता की सेवा कर सकते हैं। केवल ट्विटर पर राजनीति नहीं की जाती है।''
'इनके लिए हर मुद्दा राजनीति का'
शिवराज सिंह ने कहा, ''कमलनाथ जी जब खुद मुख्यमंत्री थे, तब मंदसौर में भारी वर्षा के दौरान एक सप्ताह तक न उनके मंत्रिमंडल का कोई सदस्य पहुंचा और न ही प्रभारी मंत्री गए। मैं जब धरने पर बैठा, उसके बाद कमलनाथ जी पहुंचे। तब की राहत की राशि उन्होंने पूरे कार्यकाल में भी नहीं बांटी।'' उन्होंने कहा, ''सरकार ज़मीन पर रहकर काम करती है। सारे प्रभारी मंत्री अपने-अपने ज़िलों में जुटे थे, हमारा प्रशासन भी पूरी ताकत से लगा हुआ है। कांग्रेस बाढ़ के नाम पर केवल राजनीति करती है। बाढ़ हो या विकास हो, उनके लिए हर मुद्दा राजनीति का होता है।''