दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (security lapse) के मामले में 7 जनवरी को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को जब हवाई मार्ग से जाना था। सड़क से जाने का प्लान नहीं था। तो वे कैसे गए। इतना ही नहीं सिद्धू ने पूछा कि क्या इस मामले में आईबी (IB) और सेंट्रल एजेंसी (Central Agency) जिम्मेदार नहीं हैं।
पंजाब को बदनाम करने की कोशिश : कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान सिद्धू ने कहा कि रैली में लोग नहीं थे। इसलिए ये पूरी प्लान रचा गया। उन्होंने कहा कि रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं। लेकिन 500 भी लोग नहीं आए। ऐसे में ये सब ड्रामा किया गया है। सिद्धू ने कहा कि बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
बेइज्जती को बचाने का प्रयास : इस दौरान सिद्धू ने कहा कि हर एक पंजाबी, कांग्रेस का कार्यकर्ता देश की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी पंजाब में यह कहना कि आपकी जान को खतरा है ये स्वांग है, ये ड्रामा है। ये मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने का प्रयास है।
केंद्र की एजेंसियों पर उठाए सवाल : सिद्धू ने कहा कि आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा, कि 70 हजार कुर्सियों पर 500 लोगों को देश का पीएम संबोधित करे। एक पूर्व पीएम तो ऐसा कर सकता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा सिर्फ पंजाब पुलिस तक सीमित है। क्या रॉ, आईबी और सेंट्रल एजेंसी के हजारों लोग इसमें लगे रहते हैं। जब सड़क से जाने का प्लान नहीं था। तो ये क्यों बदला। अगर बदला तो बहुत साफ है कि वे इस बात से बचने के लिए बहाना बनाया कि रैली में भीड़ नहीं थी।