सीधी में रोजगार मेले में युवक के सवाल पर भड़क गईं सिंगरौली सांसद रीति पाठक, फिर कार में बैठकर निकल गईं; वीडियो वायरल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीधी में रोजगार मेले में युवक के सवाल पर भड़क गईं सिंगरौली सांसद रीति पाठक, फिर कार में बैठकर निकल गईं; वीडियो वायरल

SIDHI. सीधी में रोजगार मेले के दौरान सिंगरौली सांसद रीति पाठक एक बेरोजगार युवक के सवाल पर भड़क गईं। सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद कह रही हैं कि इसे किसी ने भेजा है। दरअसल युवक ने सिंगरौली सांसद से रोजगार पाने के बारे में एक सवाल पूछ लिया था जो सांसद रीति पाठक को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवक को खरी-खरी सुना दी और कार में बैठकर निकल गईं।



वीडियो देखें..





रोजगार मेले में युवक पर भड़कीं सांसद रीति पाठक



सिंगरौली के एनसीएल अम्लोरी में कल्याण मंडप में रोजगार दिवस के मौके पर पहुंचीं थीं। मेले में आयुष दुबे ने रोजगार पाने को लेकर सांसद से प्रश्न कर रहा था। आयुष ने पूछा कि रोजगार मांगने पर कंपनी के मैनेजर 70 हजार से लेकर 1 लाख तक की रिश्वत की मांग करते हैं। रिश्वत नहीं देने पर कंपनी में नौकरी नहीं देते। युवक के सवाल पर सांसद भड़क गईं और विरोधियों की साजिश का आरोप लगाया। युवक के सवाल को जैसे-तैसे काटकर वे कार में बैठकर निकल गईं। सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांसद के इस रवैये से बेरोजगार युवकों में काफी आक्रोश देखने को मिला।



पढ़-लिखकर बेरोजगार घूम रहा है आयुष दुबे



सांसद से सवाल पूछने वाला आयुष दुबे पढ़-लिखकर बेरोजगार घूम रहा है। सिगरौंली में कई औद्योगिक कंपनियों के प्लांट लगे होने के बावजूद भी यहां बेरोजगारी चरम पर है। वहीं हाल ही में आयुष दुबे प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत नगर निगम में कार्य कर करता है। शनिवार को आयोजित रोजगार मेले का जब आयुष को पता चला तो उसने वहां जाकर सीधे सांसद रीति पाठक से सवाल किया। सांसद के भड़के हुए रवैये को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Singrauli MP Riti Pathak viral video Riti Pathak got angry on youth Riti Pathak at the employment fair of Sidhi Singrauli MP Riti Pathak in Sidhi सिंगरौली सांसद रीति पाठक वायरल वीडियो सांसद रीति पाठक को आया गुस्सा सीधी के रोजगार मेले में भड़कीं रीति पाठक