JABALPUR:प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनी भ्रष्टाचार का माध्यम,शिवराज के पास विजन नहीं,वे टेलीविजन के नेता

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनी भ्रष्टाचार का माध्यम,शिवराज के पास विजन नहीं,वे टेलीविजन के नेता

Jabalpur. पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ का गुरूवार को जबलपुर आगमन हुआ। ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन के बाद उन्होंने जबलपुर में महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू व कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया।इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमल नाथ ने कहा कि शिवराज के पास विजन नहीं हैं,वे टेलीविजन के नेता हैं। उन्होंने प्रदेश में स्मार्ट सिटी को भ्रष्टाचार का माध्यम बताया। 




शिवराज ने की केवल घोषणाएं



कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणाएं करते हैं।उन्होंने सिंगरौली को इंदौर जैसा बनाने की घोषणा की, कहीं वे किसी जिले को सिंगापुर जैसा बनाने की घोषणा करते हैं।उनके पास विकास का विजन नहीं हैं।




मुकाबला कर लें



पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा कि मेरी 15 माह की सरकार के दौरान हुए काम और शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की 18 साल के शासनकाल में हुए काम के बारे में मंच पर मुझसे बहस कर लें।




ओवैसी पर ये कहा




मध्य प्रदेश में असुद्दीन ओवैसी की राजनीतिक एंट्री पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा कि वे किसका भला कर रहे हैं सब जानते हैं। वे तोड़ने की राजनीति करते हैं, जबकि भारत में हर वर्ग जुड़ा हुआ है।





बीजेपी करती है जोड़तोड़ की राजनीति 




महाराष्ट्र की सियासत पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के विधायक कहीं नहीं गए हमारे विधायक हमारे पास ही रहे, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नाथ ने कहा कि जोड़ तोड़ की शुरूआत इन्होंने अरुणाचल से की थी फिर झारखण्ड और राजस्थान में भी सौदेबाजी की, ये सौदेबाजी की राजनीति है, ये लोग तोड़फोड़ से सरकार बना भी लेते हैं तो जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचाते। 




10 साल के विजन की जरूरत




जबलपुर के विकास के संबंध में कमल नाथ ने कहा कि जबलपुर के विकास के लिए दस साल के लिए विकास का विजन बनाना होगा।यहां आर्थिक गतिविधि तेज करने के लिए औद्योगिक विकास जरूरी है। शहर विकास के लिए काम किया, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो हमने वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट जबलपुर में की। उस दौरान पास किए गए विकास कार्यों को शुरू करवाया। महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नर्मदा में मिलने वाले नालों के गंदे पानी को रोकना है। शहर विकास का प्लान तैयार है उस पर काम करना है। 



पत्रकार वार्ता में राज्य सभा सदस्य विवेक तंखा,पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, जगत बहादुर सिंह अन्नू व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

 


जबलपुर शिवराज SHIVRAJ SINGH Jabalpur कमल नाथ OWAISI kamalnath CONGRESS Jabalpur News Road Show Vivek Tankha Tarun Bhanot LAKHAN GHANGHORIYA