New Update
/sootr/media/post_banners/2e163db350f8c959b62cb451f25356861236d4e9eeb520d1386cf7ef80ba0730.jpg)
भोपाल -सत्तर पार के टिकिट पर वार, और वंशवाद पर विवाद के बाद बीजेपी के उम्ररदराज नेताओं को परेशान तो होना ही था. अंदर ही अंदर खलबली भी मची है. एक अरसे तक राजनीति कर चुके ये नेता इतनी आसानी से अपनी सत्ता को जाने तो नहीं देंगे. फिर करेंगे क्या. इस सवाल का जवाब दूसरी किसी पार्टी में मिल सकता है. पर मोदी के इस मंत्र ने सीएम शिवराज को परेशानी में डाल दिया है। अब ऐसे में शिवराज का मिशन 2023 इतना आसान नहीं होगा।