मुलताई विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का जबर्दस्त विरोध, क्षेत्रीय पदाधिकारियों और नेताओं ने भोपाल में संगठन से की शिकायत, नारेबाजी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मुलताई विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का जबर्दस्त विरोध, क्षेत्रीय पदाधिकारियों और नेताओं ने भोपाल में संगठन से की शिकायत, नारेबाजी

BETUUL. बीजेपी ने अब तक 79 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। जिसे लेकर कई सीटों पर प्रत्याशियों का जबर्दस्त विरोध हो रहा है। ताजा मामला मुलताई विधानसभा का है। जहां के बीजेपी पदाधिकारी और क्षेत्रीय नेताओं ने मंगलवार, 3 अक्टूबर को भोपाल बीजेपी मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलताई प्रत्याशी को बदलने की मांग की। नेताओं का कहना है कि पार्टी ने जल्दबाजी में प्रत्याशी घोषित किया है, ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है जिसने पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया है। क्षेत्रीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि मुलताई के प्रत्याशी नहीं बदला गया तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।

'चंद्रशेखर देशमुख के स्थान पर कोई भी चलेगा'

मुलताई विधानसभा में पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख की टिकट घोषित होने के बाद बगावत का दौर शुरू हो गया है। क्षेत्रीय नेताओं ने भोपाल में संगठन नेताओं के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि चंद्रशेखर देशमुख के स्थान पर किसी भी दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दी जाए, सब स्वीकार कर लेंगे। उन्होंने कहा, चंद्रशेखर ने हर बार पार्टी के विरोध में काम किया है और पूरे विधानसभा में उनकी छवि अच्छी नहीं है।

शीर्ष नेताओं को प्रत्याशी का बताया सच

क्षेत्रीय नेताओं ने भोपाल में संगठन नेताओं को बताया कि 2018 में राजा पवार को टिकट मिली तो मुख में राम बगल में छुरी जैसा बर्ताव चंद्रशेखर ने किया। इसी तरह 2022 में जिला पंचायत चुनाव के समय बीजेपी के समर्थन वाली उर्मिला रमेश गव्हाड़े के खिलाफ अपने पिठ्ठू का प्रचार किया और उसको भी जीता नहीं पाए। 2022 में ही जिला पंचायत चुनाव के समय ही राजा पवार के खिलाफ लोगों को फोन लगा-लगाकर भड़काया। 2022 में नगर पालिका मुलताई के चुनाव में कांग्रेस को जिताने में अप्रत्यक्ष सहयोग किया।

Demand to change the candidate of Multai Assembly विधानसभा चुनाव राजनीतिक न्यूज Political News Assembly Elections मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय मुलताई विधानसभा के बीजेपी नेताओं ने किया भोपाल में प्रदर्शन मुलताई विधानसभा का प्रत्याशी बदलने की मांग Madhya Pradesh BJP Office BJP leaders of Multai Assembly demonstrated in Bhopal