GUNA. गुना में नगर पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। निर्दलीय चुनाव जीतकर नगर पालिका अध्यक्ष बनीं सविता गुप्ता और उपाध्यक्ष ने सहयोगी पार्षदों के साथ लावलश्कर के साथ जुलूस निकालकर जनआशीर्वाद लेते हुए पदभार ग्रहण कर लिया। पुरानी गल्ला मंडी पहुंचीं सविता अरविंद गुप्ता ने कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को माल्यार्पण किया। इस जुलूस में निर्वाचित अध्यक्ष के बेटे भगवान राम और गणेश की प्रतिमा को लेकर चले।
कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार
कार्यक्रम में बीजेपी के कुछ पार्षद शामिल नहीं हुए, वहीं कांग्रेस के पार्षद शुरुआत में तो मंच पर बैठे लेकिन जैसे ही अध्यक्ष और शामिल पार्षदों की शपथ की घोषणा हुई सभी ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और उठकर चले गए। कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि सामान्य आमंत्रण था इसलिए शामिल नहीं हुए। पार्षदों के शपथ को लेकर उन्होंने बहिष्कार किया।
बीजेपी के पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह से बनाई दूरी
निर्दलीय सविता अरविंद गुप्ता ने बीजेपी के मेंडिट के खिलाफ चुनाव जीता है, वहीं उपाध्यक्ष भी चुने गए हैं जिसके चलते आयोजित नगर पालिका के शपथ कार्यक्रम में बीजेपी के मेंडिट पाए पार्षदों ने दूरी बनाए रखी। वहीं बीजेपी पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक गुना, स्थानीय मंत्री सहित गुना दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री को लेकर भी अटकलें जारी रहीं। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर सविता अरविंद गुप्ता के शपथ कार्यक्रम के मंच पर लगे फ्लेक्स सहित शहर में लगे तमाम पोस्टरों में मुख्यमंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, मंत्री महेंद्र सिसोदिया, प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह सहित संगठन के नेताओं के फोटो लगे थे जो जनचर्चा में थे।