JABALPUR: तन्खा ने रूठों को मनाया, अधिकतर बागी उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस,फिर भी कुछ नहीं माने

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: तन्खा ने रूठों को मनाया, अधिकतर बागी उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस,फिर भी कुछ नहीं माने

Jabalpur. कांग्रेस में असंतुष्टों को मनाने का दौर मंगलवार की रात से चला। राज्यसभा सदस्य विवेक  तंखा मंगलवार रात से ही उन सभी से मिल रहे हैं जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भरा था। इस मुलाकात का परिणाम यह हुआ कि करीब 35 से अधिक निर्दलीय के रूप में फार्म भरने वाले प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।







वन टू वन मुलाकात







राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने असंतुष्टों से अलग अलग मुलाकात करके उनके मन की बात जानी। सभी ने गलत तरीके से टिकट वितरण करने का आरोप लगाया। पूर्व पार्षद ताहिर अली ने कहा कि जो वार्ड सामान्य हुए थे वहां से ओबीसी और एससी वर्ग को टिकट दी गई। अब सामान्य वर्ग के कार्यकर्ता कहां जाएं।उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया गया। हालांकि विवेक तंखा से बातचीत के बाद ताहिर अली, अभिषेक यादव, राजीव तिवारी व कांग्रेस के अन्य असंतुष्ट  पूर्व पार्षदों ने फार्म वापस ले लिया है। लेकिन गोकलपुर वार्ड से पूर्व पार्षद राजेश यादव व संजय गांधी वार्ड से राजू लईक ने नाम वापस नहीं लिया है।वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 



राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा का कहना है कि सभी की शिकायतों को सुना गया। वे कांग्रेस के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रति समर्पण दिखाते हुए नाम वापस लिया है।



CONGRESS कांग्रेस Jabalpur News inc Jabalpur जबलपुर Vivek Tankha विवेक तन्खा जबलपुर न्यूज़ राजेश यादव JAGAT BHADUR ANNU