रामनवमी के जुलूस पर खरगौन में पथराव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
रामनवमी के जुलूस पर खरगौन में पथराव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

खरगौन में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब रामनवमी के मौके पर निकल रहे जुलूस पर पथराव हो गया। हालात यह है कि, शहर के कुछ हिस्सों में प्रशासन ने अनिश्चितकाल के कर्फ्यू लगा दिया है। जानकारी के अनुसार रामनवमी के जुलूस पर खरगौन में पथराव तालाब चौक, मोहन टाकीज, तवड़ी मोहल्ले औऱ चौक इलाके में हुआ। जिसके बाद इलाक में ततनाव का माहौल बन गया...स्थिति सुधारने के लिए पुलिस ने अश्रुगैस के गोले भी छोड़े...पथराव के बाद हिंदू संगठनों में भारी विरोध का माहौल है...मौके की नजाकत को देखते हुए कलेक्टर, डीआईजी, एसपी सहित भारी पुलिसबल मौके पर तैनात है... अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा का कहना है कि, स्थिति को देखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है..साथ ही कुछ इलाके की नाकेबंदी भी की गई है....