JABALPUR: थाने में विधायक ने किया घंटों हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी को अगवा किए जाने के लगाए आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: थाने में विधायक ने किया घंटों हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी को अगवा किए जाने के लगाए आरोप

Jabalpur. जबलपुर के शहपुरा थाने में सोमवार की रात कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा मचाया और धरने पर बैठ रहे। हंगामा कर रहे कांग्रेसियों के साथ खुद बरगी क्षेत्र के विधायक संजय यादव मौजूद रहे। दरअसल पूरा मामला शहपुरा नगर परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों को धमकाए जाने का है लेकिन कांग्रेस विधायक का आरोप था कि बीजेपी उनकी पार्टी के प्रत्याशियों का अपहरण करा रही है। विधायक ने शहपुरा थाना प्रभारी पर भी मिलीभगत के गंभीर आरोप जड़े हैं और उन्हें हटाए जाने की मांग कर दी। 



ये है मामला




दरअसल शहपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता बर्मन के पति अचानक लापता हो गए। जिसकी सूचना पर पहुंचे विधायक संजय यादव ने थाने में पूरा माहौल खींच दिया। हालांकि जब पुलिस अधिकारी प्रत्याशी के घर पहुंचे और उसके बयान दर्ज करने चाहे तो कांग्रेसियों ने इस बात पर हंगामा शुरू कर दिया कि बयान उनके सामने लिए जाएं।


जबलपुर Congress MLA Jabalpur Jabalpur News Sanjay Yadav शहपुरा नगर परिषद शहपुरा शहपुरा थाना विधायक संजय यादव CANDIDATE kidneped SHAHPURA