विपक्ष ने पूछा- UP की 2 सीट कितने की? भूपेश बोले- पंजाब में आपका जो खर्च हुआ

author-image
एडिट
New Update
विपक्ष ने पूछा- UP की 2 सीट कितने की? भूपेश बोले- पंजाब में आपका जो खर्च हुआ

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में बजट सत्र (Budget Session) चल रहा है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। आज यानि 11 मार्च को भी सदन में तीखी बहस हुई। इसी दौरान पांच राज्यों के चुनाव परिणामों (election results) का भी जिक्र हुआ। विपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से सवाल करते हुए पूछा- 'उत्तर प्रदेश की दो सीट कितने की पड़ी? पांच सौ करोड़ की एक?' सीएम मुस्कुरा कर बोले- 'उतने की ही, जितनी की आपको पंजाब में पड़ी।'





विपक्ष ने सीएम से ये पूछा: उत्तरप्रदेश के चुनाव नतीजों में कांग्रेस को हासिल दो सीटों को लेकर विपक्ष ने सदन में प्रति सीट लागत कितनी का प्रश्न किया। विपक्ष की ओर से विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन के नेता भूपेश बघेल से कहा- आपका इन नतीजों से मान बढ़ा, आप यह बता दीजिए कि कांग्रेस के लिए दो सीट की लागत कितनी थी। बात यहीं नहीं रुकी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आप प्रभारी थे इसलिए पूछ रहे हैं।





मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब: विपक्ष के सवाल पर सत्ता पक्ष से खुद मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले तो मुस्कुराए,  फिर उन्होंने कहा- उतना ही जितना पंजाब में आपका खर्च हुआ। आपको बता दें कि पंजाब में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है। इस पर सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा- पाँच सौ करोड़ प्रति सीट की चर्चा है।  लेकिन इन नतीजों से आपका मान बढ़ा है।



भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Chief Minister Election results छत्तीसगढ़ विधानसभा Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Punjab Chhattisgarh Legislative Assembly budget session मुख्यमंत्री पंजाब बजट सत्र चुनाव परिणामों