Jabalpur:बड़े और चाय से किया अध्यक्ष का स्वागत,3 रात बिना सोए की स्वागत की तैयारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:बड़े और चाय से किया अध्यक्ष का स्वागत,3 रात बिना सोए की स्वागत की तैयारी




समाज और पार्टी में समरसताया यूं कहें कि सोशल पाॅलिटिक्स बीजेपी के प्रोटोकाॅल का हिस्सा बन चुकी है। जिसके तहत जबलपुर में भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता के घर पहुंचे। जहां उनका स्वागत बड़े और चटनी के स्वल्पाहार से किया गया। आशीष अहिरवार नामक कार्यकर्ता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसके घर बतौर मेहमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्रीय सांसद और नगर अध्यक्ष के साथ पहुंचे। 



खुशी में 3 रात से नहीं सोया आशीष

आशीष का कहना है कि जब सांसद राकेश सिंह और  नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने उसे यह जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष तमाम बड़े नेताओं के तहत उसके घर आने वाले हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आशीष को यह जानकारी 4 दिन पूर्व ही दे दी गई थी। जिसके बाद से वह तैयारियों में जुटा रहा। आशीष ने बताया कि तमाम नेताओं के लिए उसकी मां ने बड़े प्रेम से बड़े और चटनी का नाश्ता बनाया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने आशीष से लगातार इसी तरह कर्मठता से पार्टी के हित में मेहनत करते रहने के लिए कहा है। 



बूथ और मण्डल के कार्यकर्ताओं की भी ली बैठक

अपने दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 106 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली वहीं मण्डल स्तर की बैठक में रानी दुर्गावती मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा कर अनेक दिशानिर्देश दिए गए।नड्डा ने आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान sc worker nadda social politics bade aur chatny सोशल पाॅलिटिक्स बीजेपी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता के घर पहुंचे आशीष अहिरवार नामक कार्यकर्ता बड़े और चटनी का नाश्ता बूथ और मण्डल के कार्यकर्ताओं की भी ली बैठक खुशी में 3 रात से नहीं सोया आशीष सजाया घर को गुलशन सा....सरकार आए है बड़े और चाय से किया अध्यक्ष का स्वागत
Advertisment