Damoh. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ द्वारा बीजेपी को अलविदा कहने के बाद पार्टी को झटके पर झटके मिलते ही जा रहे हैं। सिद्धार्थ के पार्टी छोड़ने के बाद उंगलियों पर गिने जा सकने वाले दिन ही हैं जब किसी कार्यकर्ता या नेता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान न किया हो। तू चल मैं आया की तर्ज पर पार्टी से हो रहे पलायन की श्रृंखला में अब नमो मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्षद टिकट न मिलने से हैं नाराज
दरअसल साहू वार्ड नंबर 8 की सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि उनके पिता इस वार्ड से लंबे समय तक पार्षद रहे, उनके बाद साहू की मां ने भी पार्षद की कुर्सी पर वक्त बिताया। लेकिन सत्येंद्र का टिकट पार्टी ने काट दिया है। उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने साथियों के साथ इस्तीफा दिया है। उनके अलावा पूर्व जिला महामंत्री सुशील सोनी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।