JABALPUR/MANDLA. मध्यप्रदेश में आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी एक बार फिर आदिवासियों को साधने में जुट गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आदिवासी अंचलों का दौरा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में मध्य प्रदेश सरकार आदि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
आदिवासियों को साधने में जुटी बीजेपी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह मुंडा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनजातिय लोगों को एकत्रित करना, इसके अलावा सभी जनजातियों को एक स्थान पर जोड़ने का भी यह लक्ष्य इस कार्यक्रम के माध्यम से रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बैगा आदिवासियों सहित अन्य जनजाति के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में समझा जा सकता है कि बीजेपी अभी से ही आदिवासियों को साधने में जुट गई है। बहरहाल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हो रहे हैं।