UP: अखिलेश को कांग्रेस देगी समर्थन, प्रियंका का मायावती और PK पर सीधा जवाब

author-image
एडिट
New Update
UP: अखिलेश को कांग्रेस देगी समर्थन, प्रियंका का मायावती और PK पर सीधा जवाब

दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन (Alliance) की संभावना को स्वीकार करते हुए कहा है कि यदि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सरकार बनाने के लिए कुछ सीटें कम पड़ती हैं तो कांग्रेस को समर्थन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बस इसके लिए शर्त यह होगी कि युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस के बनाए अजेंडे को पूरा कर दिया जाए।





कांग्रेस, अखिलेश को समर्थन देगी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि उनकी पार्टी चुनाव बाद सपा से गठबंधन को स्वीकार है। प्रियंका गांधी से पूछा गया कि कभी ऐसा मौका आया जब सभी को साथ आना पड़ा, तो आप अखिलेश को समर्थन देंगी? इसपर प्रियंका गांधी ने कहा ''यदि ऐसी परिस्थितियां आई तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत होगी।'' इसके बाद पूछा गया कि यदि अखिलेश कुछ सीटों से पीछे रह जाएं तो कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी? इसपर प्रियंका का जवाब था, ''बशर्ते मेरे युवाओं, महिलाओं का अजेंडा लागू हो।''





प्रियंका ने कहा कि वो विचारधारा की लड़ाई लड़ रही हैं और उनका मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है । उन्होंने कहा, ''हम बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। सत्ता पाएंगे या नहीं? ये भविष्यवाणी तो मैं कर नहीं सकती हूं। लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि जो हमारा संघर्ष हैं, वो महिलाओं और युवाओं के लिए है। किसी न किसी को तो इनकी बात करनी पड़ेगी। ये सिर्फ सत्ता में आने का माध्यम नहीं है।'' प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जिन गरीब और कमजोर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है  पार्टी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। 





प्रियंका गांधी ने साफ कहा कि 10 मार्च को नतीजे चाहे जो भी आए, वो महिलाओं और युवाओं के लिए संघर्ष करती रहेंगी। इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी घरेलू जिंदगी के भी कई राज खोले। उन्होंने बताया कि वो घर से लेकर बाहर तक हर रोल पूरी शिद्दत से निभाती हैं। प्रियंका ने अपने किचन से जुड़ी कई बातें भी साझा कि उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी नानी से इटैलियन खाना सीखा, थाई खाना बनाती हूं, देसी खाना भी बनाती हूं। लेकिन मैं अपनी सासु मां के साथ कभी कॉन्पिटिशन नहीं करती हूं। उनका कढ़ी- चावल या राजमा-चावल गजब का होता है । मैंने उनसे कह दिया कि या तो मुझे सिखाओ या मैं कभी नहीं बनाऊंगी। वो इसे बहुत लजीज बनाती हैं।''





प्रियंका ने मायावती की चुप्पी पर हैरानी जताई : कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राज्य के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Maywati) की चुप्पी पर हैरानी जताई है। कांग्रेस नेता ने कहा- 'छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है। हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है। हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने चुप्पी साध रखी है। यह मेरी समझ के बाहर है।' उन्होंने कहा 'यह भी संभव है कि बीजेपी सरकार मायावती पर दबाव बना रही हो।' समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर कहा 'बीजेपी के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है लेकिन अन्य पार्टियों के लिए खुला है।





प्रियंका ने स्वीकारा प्रशांत किशोर कांग्रेस में आने वाले थे : कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बात को स्वीकार किया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने वाले थे। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके कारण भी बताए। प्रियंका ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा कई कारणों से नहीं हो पाया। कुछ उनकी ओर से, कुछ हमारी ओर से। मैं उसके विवरण में नहीं जाना चाहती। मोटे तौर पर कुछ मुद्दों पर सहमत होने में असमर्थता थी। इस कारण चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी।“



Mayawati BAHUJAN SAMAJ PARTY Samajwadi party समाजवादी पार्टी Congress General Secretary Priyanka Gandhi कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी Akhilesh Yadav अखिलेश यादव गठबंधन Alliance Prashant Kishor प्रशांत किशोर मायवती चुनाव में बहुजन समाज पार्टी