उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार भी भी शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। उस लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था। कांग्रेस पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर कुल 166 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसमें 66 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।
/sootr/media/post_attachments/d2336ab125bd8009b8fdc6fcd1f5b3c562e94f3ffd785d4af7c3af18ad837ee7.jpg)
/sootr/media/post_attachments/f6db5cdb0f0eceb3b65fb7ea6802b16d3a64f9ac0e4d9455831f236e85c222e1.jpg)
बड़े नामों में ये रहे: उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को टिकट मिला है। प्रतापगढ़ की रामपुरखास सीट से आराधना मिश्रा मोना को प्रत्याशी बनाया गया। इसके अलावा सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है। उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया।