UP: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

author-image
एडिट
New Update
UP: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Cabinet Minister Swami Prasad Maurya) ने इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मंत्री मौर्य ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा कि माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं।




— TheSootr (@TheSootr) January 11, 2022



स्वामी प्रसाद मौर्य कौन हैं ?




  • यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार के विधायक हैं


  • पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं 

  • 80 के दशक से राजनीति में हैं

  • बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं

  • 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे

  • 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे

  • इनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं

  • बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं



  • स्वामी ने ये कहा : स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी बीजेपी छोड़ कर सपा में शामिल होंगे हैं। टिकट के बंटवारे को लेकर उनका बीजेपी से विवाद चल रहा है। अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'




    — Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 11, 2022



    अखिलेश ने स्वागत किया : स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की।




    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2022



     


    BJP Samajwadi party उत्तर प्रदेश बीजेपी विधानसभा चुनाव Uttar Pradesh बहुजन समाजवादी पार्टी Assembly Elections मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Cabinet Minister Swami Prasad Maurya अखिलेश यादव Yogi sarkar Bahujan Samajwadi Party Akhilesh Yadav कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य Chief Minister Yogi Adityanath समाजवादी पार्टी योगी सरकार